
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
कर्नाटक के दावणगेरे जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध लगने की घटना सामने आई। यह घटना तब हुई जब पीएम मोदी हेलीपैड पर उतरने के बाद खुले वाहन में रोड शो में शामिल हुए। पुलिस के मुताबिक, पीएम मोदी का वाहन हेलीपैड से जीएमआईटी कैंपस के पीछे जनसभा स्थल की ओर जा रहा था।
अचानक एक युवक बाड़े को लांघकर पीएम मोदी की गाड़ी की ओर भागने लगा। हालांकि, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने युवक की ओर दौड़कर उसे रोक लिया।