BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 16 मई 2025 12:05 AM
  • 38.92°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पिछड़े, अति पिछड़े और दलित छात्रों से बात करने आया था, प्रशासन ने हमें रोक दिया : राहुल गांधी
  2. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया किनारा
  3. दोनों देशों के लिए ‘व्यापारिक समझौता’ लाभदायक होना जरूरी है, अमेरिका को लेकर जयशंकर का बयान
  4. रामगोपाल यादव ने विंग कंमाडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
  5. पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की ‘नकल’, सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश
  6. दरभंगा में राहुल गांधी के काफिला को रोकने पर भड़की कांग्रेस, कहा- ‘उचित जवाब मिलेगा’
  7. राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा : कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे
  8. ‘पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद, पीओके पर होगी’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर
  10. ‘सिंधु जल संधि’ खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को पत्र लिखकर की फैसले पर पुनर्विचार की अपील
  11. कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: विजय शाह बोले ‘मैं शर्मिंदा हूं, दिल से माफी मांगता हूं’
  12. दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने पुनर्विचार का किया आग्रह
  13. सरकार जब देशहित में कदम उठाएगी, विपक्ष उनका साथ देगा : कृष्णा अल्लावारु
  14. आदमपुर एयरबेस जाकर प्रधानमंत्री ने पाकिस्‍तान को किया बेनकाब : हुसैन दलवई
  15. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया

केसीआर का मोदी से सीधे फोन लाइन संपर्क है : राहुल गांधी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 नवंबर 2022, 2:34 PM IST
केसीआर का मोदी से सीधे फोन लाइन संपर्क है : राहुल गांधी
Read Time:7 Minute, 8 Second

केसीआर का मोदी से सीधे फोन लाइन संपर्क है : राहुल गांधी

हैदराबाद, 02 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे फोन लाइन संपर्क है, और केसीआर उनसे आदेश लेते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर एक साथ काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि टीआरएस प्रमुख मोदी के सीधे संपर्क में हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री का मोदी से सीधा संबंध है। वह यहां फोन उठाते हैं और मोदी वहां उठाते हैं। मोदी मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं कि ‘आपको आज यह करना है’।”

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत मंगलवार को शहर के बीचोबीच नेकलेस रोड पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

यह कहते हुए कि भाजपा और टीआरएस एक साथ काम करते हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लोगों को किसी भी गलतफहमी में नहीं रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केसीआर चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं।

कांग्रेस सांसद ने याद किया कि जब भी भाजपा संसद में विधेयक लाती थी तो टीआरएस आंख मूंदकर उनका समर्थन करती थी।

उन्होंने कहा, “टीआरएस ने तीन काले कृषि कानूनों का भी समर्थन किया था। जब भी विपक्ष संसद में कोई मुद्दा उठाता है, टीआरएस ध्यान हटाने के लिए कोई और मुद्दा उठाती है।”

राहुल गांधी ने राज्य में खराब बुनियादी ढांचे के लिए भी टीआरएस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेलंगाना में सड़कों से ज्यादा गड्ढे हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि दिल्ली सबसे प्रदूषित है, लेकिन पाया कि हैदराबाद नंबर एक पर है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने जिन किसानों से बातचीत की, उन्हें बताया कि 24 घंटे काम करने के बावजूद उन्हें खेती से कोई लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार और तेलंगाना में टीआरएस सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, “वे एमएसपी नहीं दे रहे हैं, कर्जमाफी नहीं कर रहे हैं, बल्कि तीन काले कानून लाए और किसानों का जो कुछ है, उसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उन लोगों से भी बातचीत की, जिनके पास एमबीए, इंजीनियरिंग और एमबीबीएस की डिग्री होने के बावजूद कोई नौकरी नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, “एक इंजीनियर पिज्जा डिलीवर करता है और स्विगी के लिए काम करता है, लेकिन वह इंजीनियरिंग नहीं कर सकता।”

राहुल गांधी ने याद किया कि प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन इन दिनों उन्होंने इसके बारे में बात करनी बंद कर दी है।

उन्होंने कहा, “पीएम और सीएम दोनों अब रोजगार के बारे में बात नहीं करते। रोजगार प्रणाली की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। रोजगार छोटे और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं। मोदी नोटबंदी और गलत जीएसटी लाए और कोविड के दौरान उन्होंने उधार नहीं दिया, मदद का हाथ नहीं बढ़ाया, जिस कारण छोटे और मध्यम व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए और इसलिए वे अब नौकरी देने में असमर्थ हैं।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मोदी सरकार चुनिंदा लोगों के लिए ही काम करती है।

राहुल गांधी ने कहा, “मोदी के 2-3 दोस्त हैं और पूरा देश जानता है कि उनके दोस्त कौन हैं। मोदी अपने दोस्तों को बंदरगाह, सड़क, हवाईअड्डे, दूरसंचार और एलआईसी, जो देश की संपत्ति हैं, सौंप रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि छोटे व्यवसायी और दुकानदार कर्ज नहीं ले सकते, लेकिन कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज मिल जाता है।

उन्होंने कहा, “अगर कोई किसान 50,000 रुपये या 1 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुका पाता है तो उसे जेल जाना पड़ाता है, लेकिन जब अरबपति लोग कर्ज नहीं चुका पाते हैं, तो उन्हें डिफॉल्टर नहीं, बल्कि एनपीए कहा जाता है।”

राहुल गांधी ने यह भी याद किया कि जब यूपीए सरकार के समय रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये और पेट्रोल की कीमत 65 रुपये प्रति लीटर थी, उस समय मोदी तत्कालीन सरकार की आलोचना करते थे, लेकिन आज दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं और वह चुप हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा व आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही हिंसा और नफरत का विरोध करने के लिए निकाली गई है।

उन्होंने कहा, “यह केवल यात्रा नहीं है, बल्कि भारत की सच्ची आवाज है। लाखों लोग एक साथ चलते हैं और इसमें सभी धर्मो और जातियों के लोग शामिल होते हैं।”

कांग्रेस नेता ने शहर को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद के लोगों की प्रशंसा की।

राहुल गांधी ने कहा, “यदि आप एक आईटी हब बने रहना चाहते हैं, तो आप नफरत और हिंसा के साथ आगे नहीं बढ़ सकते। केवल प्यार और भाईचारे के साथ ही यह राज्य और हैदराबाद आगे बढ़ सकता है और यह आपके इतिहास, संस्कृति और आपके डीएनए में है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *