BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 04:42 PM
  • 39.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : प्रसिद्ध-राशिद की गेंदबाजी ने केकेआर को 159 पर रोका, गुजरात टाइटंस की 39 रनों से जीत
  2. दिल्ली एमसीडी चुनाव : आप ने मेयर चुनाव से बनाई दूरी, कांग्रेस ने लगाया भागने का आरोप
  3. चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
  4. पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
  5. पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
  6. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  7. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  8. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  9. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  10. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  11. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  12. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  13. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  14. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  15. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला

मोदी ने पंजाब में शांति के नाम पर मांगा वोट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 फ़रवरी 2022, 4:43 PM IST
मोदी ने पंजाब में शांति के नाम पर मांगा वोट
Read Time:6 Minute, 18 Second

मोदी ने पंजाब में शांति के नाम पर मांगा वोट

पठानकोट, 17 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति के नाम पर वोट मांगते हुए बुधवार को पंजाब में लोगों की सेवा के लिए अपनी भाजपा सरकार के लिए पांच साल का समय मांगा। मोदी ने राज्य की 32 प्रतिशत दलित आबादी को लुभाने के उद्देश्य से संत रविदास की शिक्षाओं का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई है, लेकिन भाजपा सरकार ने संत रविदास के नक्शेकदम पर चलते हुए सभी के लिए भोजन सुनिश्चित किया।

मोदी ने इस शहर में एक चुनावी रैली के दौरान यह बात कही, जहां जनवरी 2016 में पाकिस्तान से भारी हथियारों से लैस आतंकवादी घुस आए थे और एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था।

चुनावी रैली में मोदी ने कहा, “पंजाब में लाखों गरीबों को दो साल के लिए मुफ्त राशन दिया जा रहा है। मैं पंजाब से कहता हूं, मुझे आपकी सेवा के लिए पांच साल दें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि खेती, व्यापार, उद्योग को लाभदायक बनाया जाएगा।”

चुनावी राज्य पंजाब में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जहां-जहां भाजपा ने खुद को स्थापित किया, दिल्ली से रिमोट कंट्रोल परिवार (कांग्रेस) का सफाया हो गया।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस असली है तो आप इसकी फोटोकॉपी है। एक ने पंजाब को लूटा तो दूसरा दिल्ली में घोटाले के बाद घोटाले में लिप्त है।”

पीएम मोदी ने दोनों पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के बीच पंजाब में ‘नूरा कुश्ती’ (फिक्स्ड फाइट) है, जो कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह एक दूसरे के खिलाफ होने वाला महज एक नाटक है।

प्रदेश के 2.12 करोड़ मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में मोदी ने कहा, “पंजाबियत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जबकि विपक्ष पंजाब को ‘सियासत’ (राजनीति) के चश्मे से देखता है। कैप्टन साहब (अमरिंदर सिंह) जब कांग्रेस में होते थे तो उन्हें गलत दिशा में जाने से रोकते थे। अब, वह भी वहां नहीं हैं।”

करतारपुर साहिब को भारतीय क्षेत्र में नहीं रखने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को करतारपुर को पाकिस्तान से वापस लेने के तीन मौके मिले, लेकिन वह अवसरों का फायदा नहीं उठा सकी।

उन्होंने आगे कहा, “भारत का विभाजन होने पर कौन नेता थे? जो थे, उन्हें करतारपुर जो सिर्फ 6 किमी दूर था, को भारत में शामिल करना चाहिए था। 1965 में, सेना लाहौर में तिरंगा फहराने के लिए आगे बढ़ रही थी, उन्होंने सेना को रोक दिया और करतारपुर को भारत में शामिल नहीं होने दिया।”

मोदी ने कहा, “1971 में भी 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने समर्पण किया, करतारपुर के बदले कांग्रेस को उन्हें युद्धबंदी बनाना चाहिए था, हमारी सरकार ने हमारी मजबूत कूटनीति से करतारपुर कॉरिडोर बनाया।”

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग देश के लिए अपना बलिदान दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस “सबूत मांगती है और हमारे जवानों की शहादत पर साजिशों में शामिल हो जाती है, पंजाब जैसा सीमावर्ती राज्य ऐसे लोगों के अधीन नहीं हो सकता।”

स्मृति लेन में जाते हुए, मोदी ने कहा कि पठानकोट के लोग इतने दयालु थे कि वे राजनीति में उनके शुरुआती वर्षो में उनके लिए लंचबॉक्स में भोजन लाते थे।

पंजाब की शांति के नाम पर वोट मांगने वाले मोदी ने कहा कि सेना पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी के हाथों में राज्य सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा, “भाजपा जहां भी सत्ता में आती है, वंशवाद की राजनीति और रिमोट कंट्रोल शासन प्रणाली समाप्त हो जाती है। जब पाकिस्तान ने पठानकोट पर हमला किया, तो कांग्रेस ने सेना की क्षमता पर सवाल उठाया। उन्होंने हमले में शहीदों का अपमान किया। वे रुक नहीं रहे हैं और अब पुलवामा हमले पर सेना से सवाल कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “सत्ता उन्हें नहीं सौंपी जा सकती। पंजाब कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित नहीं है।”

पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं, जबकि शिअद-भाजपा गठबंधन केवल 18 सीटें जीत सका। आप 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *