
एनसीबी ने नेपाल से चरस तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया
नई दिल्ली, 26 जून (बीएनटी न्यूज़)| नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत और नेपाल में चरस की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी के मुताबिक उसने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही साथ 12.5 किलोग्राम दवा जब्त की है।
एनसीबी के उप निदेशक के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा कि ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी ने बिहार के पूर्वी चंपारण से 51 वर्षीय महिला और हरियाणा के करनाल निवासी 40 वर्षीय मुकेश को गिरफ्तार किया है।
उनकी गिरफ्तारी के साथ, चरस के स्थानीय आपूर्ति नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है।
मल्होत्रा ने बताया कि 23 जून को दिल्ली जोनल यूनिट को विशेष सूचना मिली थी कि एक महिला अपने सहयोगी को भारी मात्रा में चरस की आपूर्ति करने पानीपत आएगी।
उन्होंने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक जाल बिछाया गया और एक महिला, जिसकी पहचान बाद में बिहार की निवासी के रूप में की गई, को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 12.5 किलोग्राम चरस बरामद किया गया।
उसने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह मुकेश को शराब की आपूर्ति करने आई थी। उन्होंने कहा, ‘उनके कहने पर मुकेश को करनाल से भी गिरफ्तार किया गया था।’
मल्होत्रा ने बताया कि पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चरस का मुख्य आपूर्तिकर्ता नेपाल का रहने वाला है।
मल्होत्रा के मुताबिक, चरस की तस्करी बिहार के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में की जा रही थी। मुकेश की शादी नेपाल की एक महिला से हुई है और उसके माध्यम से वह रमेश के संपर्क में आया और चरस की तस्करी शुरू कर दी।