
जिन्ना जैसी मानसिकता वाले लोगों का होना चाहिए बहिष्कार : इंद्रेश कुमार
नई दिल्ली, 26 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने के मिशन में लगे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने जिन्ना जैसी सोच रखने वाले लोगों का बहिष्कार करने की सलाह देते हुए मुस्लिम मतदाताओं से भाजपा का साथ देने की अपील की है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य सरंक्षक इंद्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंदू और मुस्लिमों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्ना और मुस्लिम लीग ने भारत के टुकड़े कराए और ऐसे इंसान को देशभक्त और अच्छा इंसान कहना पाप है। उन्होंने कहा कि देश को जोड़ने वाले कलाम साहब जैसे लोगों की जरूरत है, देश को तोड़ने वाले जिन्ना जैसे लोगों की नहीं।
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में यूपी में रोजाना दंगे हुआ करते थे और मुस्लिम महिलाओं को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता था। योगी सरकार को मजबूत सरकार बताते हुए आरएसएस नेता ने कहा कि अब प्रदेश में दंगे नहीं होते। मुस्लिम महिलाओं से भाजपा का साथ देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने वालों का साथ देना चाहिए।
प्रदेश के मुसलमानों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए संघ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के मुस्लिमों को मदरसों में एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर की बात कही है। मुसलमानों को दीन, तालीम और तरक्की में मदद करने वालों का समर्थन करना चाहिए।
वाराणसी में इस कार्यक्रम का आयोजन विशाल भारत संस्थान, मुस्लिम महिला फाउंडेशन और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने संयुक्त रूप से किया था।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा इतने बड़े पैमाने पर मुस्लिम मतदाताओं खासकर मुस्लिम महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। भाजपा संगठन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी मुसलमानों को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।