
राज्य सभा में सदन के नेता बने रहेंगे पीयूष गोयल- भाजपा ने फिर जताया भरोसा
नई दिल्ली, 15 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| भाजपा ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भरोसा जताते हुए उन्हें राज्य सभा में पार्टी का नेता बनाने का फैसला किया है। सत्ताधारी पार्टी ( भाजपा ) के नेता के तौर पर गोयल उच्च सदन – राज्य सभा में सदन के नेता बने रहेंगे। इससे पहले, पीयूष गोयल अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी राज्य सभा में सदन के नेता थे। आपको बता दें कि, राज्य सभा के सदस्य के तौर पर पीयूष गोयल का पिछला कार्यकाल इसी महीने 4 जुलाई को समाप्त हो गया है। पिछले महीने, जून में हुए राज्य सभा चुनाव में पीयूष गोयल एक बार फिर से महाराष्ट्र से ही चुनाव जीतकर राज्य सभा पहुंचे थे और उन्होंने पिछले सप्ताह 8 जुलाई को राज्य सभा सदस्य के तौर पर सदस्यता की शपथ ली थी।
पीयूष गोयल के फिर से राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद यह तय माना जा रहा था कि भाजपा आलाकमान एक बार फिर से उन्हें ही उच्च सदन में नेता सदन के तौर पर नियुक्त करेगा।
राज्य सभा सभापति वेंकैया नायडू को पीयूष गोयल की नियुक्ति के बारे में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री ने पीयूष गोयल को राज्य सभा में सदन के नेता के तौर पर नियुक्त किया है।
राज्य सभा में भाजपा के उपनेता का पद भी फिलहाल खाली है क्योंकि अब तक इस दायित्व को पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी संभाल रहे थे, लेकिन राज्य सभा में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने की वजह से फिलहाल यह पद भी खाली है।