
जालौर में दलित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ को जोधपुर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली, 18 अगस्त (बीएनटी न्यूज़) राजस्थान के जालौर में 9 साल के इंद्र मेघवाल की मौत के बाद सियासी पारा भड़का हुआ है, इसी बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया।
हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें जालौर नहीं जाने दिया। एयरपोर्ट पर ही कई घंटे हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर लेकर पहुंची।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मुझे अकेले पीड़ित परिवार से मिलने जाने दे गहलोत सरकार? मैं पीड़ित से बिना मिले नहीं जाऊंगा।
दरअसल राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से एक दलित छात्र की मौत हो गई थी, घटना जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के एक निजी विद्यालय की है, जहां शिक्षक द्वारा दलित छात्र की जमकर पिटाई गई, जिस कराण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।