सदन को अपमानित कर रहे हैं राहुल गांधी – केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर सदन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल उस सदन को अपमानित कर रहे हैं जहां उनके परिवार के 4-4 पीढ़ियों को आने का अवसर मिला। राहुल गांधी द्वारा संसद भवन को म्यूजियम बना देने के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो संसद आना पसंद नहीं करते। सदन चल रहा हो तो भी चर्चा में भाग नहीं लेते। सदन से भागने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां लोक सभा से लेकर राज्य सभा में प्रश्नकाल से लेकर बाकी विधेयकों पर चर्चा हो रही है, वहीं कुछ लोग सदन को कम समय देकर बाहर आकर देश को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
हंगामे के बीच सदन से बिल पास करवाने के राहुल गांधी के आरोपों पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार तो हर बिल पर गहराई से चर्चा करवा रही है, लेकिन उन्हें यूपीए सरकार के कार्यकाल को याद करना चाहिए जब सांसदों को उठाकर सदन के बाहर फेंक दिया गया था और हंगामे के बीच ही राज्यों को बनाने जैसा बिल पास करवाया जाता था।