
राजस्थान सरकार ने भी कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया
जयपुर, 29 सितंबर (बीएनटी न्यूज़)| केंद्र द्वारा बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ घंटों बाद राजस्थान सरकार ने भी इसका पालन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए को 1 जुलाई से 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने को मंजूरी दी। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में चार प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी।
आगे सीएम गहलोत ने कहा, केंद्र घोषणा करता है लेकिन इसे लंबे समय के बाद लागू किया जाता है। जबकि हमारी सरकार बिना देरी के बढ़ी हुई राशि का वितरण करती है। उन्होंने कहा, कर्मचारियों के हित में की गई आज की घोषणा को लागू करने में राज्य के कोष से 1,096 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय किया जायेगा।