
तीसरे चरण की जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित
नई दिल्ली, 7 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तीसरे चरण की जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जेईई मेंस की यह परीक्षा जुलाई 2021 में आयोजित की गई थी। शुक्रवार को यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 27 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 7.09 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस जुलाई 2021 का रिजल्ट शुक्रवार रात जेईई मेन्स की वेबसाइट पर जारी किया है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को एनटीए ने जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसरशीट भी जारी की थी।
जेईई मेंस के तीसरे चरण की यह परीक्षा पहले अप्रैल 2021 में होनी थी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर और फिर लॉकडाउन के कारण तब परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। अब जेईई मेंस सेशन-4 की परीक्षा के लिए विंडो ओपन किया जाएगा।
देशभर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस्ड) 2021 की परीक्षा इस वर्ष 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। फिलहाल अभी जेईई मेंस के चौथे सत्र की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना को देखते हुए इस बार 334 शहरों में यह परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, जबकि पहले यह परीक्षाएं 232 शहरों में आयोजित की जानी थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पाराशर ने बताया कि इस बार प्रत्येक शिफ्ट के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों की संख्या 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, क्षेत्रीय भाषाओं में भी जेईई की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। देश का कोई भी बच्चा अपनी मातृभाषा में परीक्षा देकर इंजीनियरिंग कर सकता है। इस बार 13 विभिन्न भाषाओं में जेईई परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
चौथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए पंजीकरण हो चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने चौथे सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख को 20 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान की सलाह पर यह निर्णय लिया गया।