
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में देर से जागी सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार की गलती को स्वीकार कर लिया – स्मृति ईरानी
नई दिल्ली, 7 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सोनिया गांधी पर देर से जागने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ये स्वीकार कर लिया है कि दोष कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन में है।
पीएम की सुरक्षा में चूक के मसले पर आए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कथन पर निशाना साधते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने कहा, जो लोग 24 घंटे से अपने नेतृत्व में संगठन के माध्यम से इस बात का जश्न मना रहे थे कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा भंग हुई, उन लोगों की आज मजबूरन आत्मा जागी है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को देर से बयान देने के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कांग्रेस की पंजाब सरकार ने खतरे में डाला। देश भर में आज मंदिर हो या सार्वजनिक स्थल हो, जनता की चिंता और प्रार्थना को देखने के बाद ही आज सोनिया गांधी का यह कथन सामने आया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सोनिया गांधी द्वारा दिए गए निर्देश पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी ने ये स्वीकार कर लिया है कि दोष कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन में है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को मोहरा बनाकर परिवार ( गांधी परिवार ) पूरे मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है।
आपको बता दें कि, पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर बुधवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करने वाली कांग्रेस ने उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर उनकी जान को खतरे में डाला।