BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 05:34 PM
  • 39.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  2. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  3. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  4. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  5. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  6. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला
  7. भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  8. अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
  9. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  10. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  11. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’
  12. भाजपा की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही : अखिलेश यादव
  13. बिहार को ‘डबल इंजन’ नहीं, एक ही ‘पावरफुल इंजन’ की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे
  14. अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
  15. रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

अयोध्या के महंत ने राम मंदिर के ट्रस्टियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 20 अगस्त 2021, 11:14 AM IST
अयोध्या के महंत ने राम मंदिर के ट्रस्टियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Read Time:4 Minute, 50 Second

अयोध्या के महंत ने राम मंदिर के ट्रस्टियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 20 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के द्रष्टा महंत धर्म दास ने राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय, सभी ट्रस्टियों, विधायक दीप नारायण उपाध्याय, अयोध्या के मेयर के भतीजे ऋषिकेश उपाध्याय और फैजाबाद तहसील के सब-रजिस्ट्रार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में महंत ने राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद फरोख्त में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और नजूल की जमीन खरीदने के लिए भगवान राम के भक्तों द्वारा दी गई राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

राम मंदिर मामले में हिंदू पक्ष के पक्षकार रहे धर्म दास की ओर से लगाया गया यह काफी गंभीर आरोप है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो धन एकत्रित हुआ है, ट्रस्ट उसका दुरुपयोग कर रहा है।

नजूल जमीनों में धांधली का आरोप भी गंभीर है। दरअसल नजूल जमीन ऐसी जमीनें हैं, जिन्हें खरीदने और बेचने का अधिकार सिर्फ सरकार के पास है। महंत धर्म दास की ओर से की गई इस शिकायत के बाद राम लला के मंदिर निर्माण के लिए जमीन का विवाद फिर से तेज हो गया है।

धर्म दास दिवंगत महंत राम अभिराम दास के शिष्य हैं, जिन्होंने कथित तौर पर 22 दिसंबर 1949 की मध्यरात्रि को विवादित ढांचे के अंदर मूर्तियों को रखा था।

राम मंदिर आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा और राम जन्मभूमि शीर्षक मुकदमे में हिंदू पक्ष के मुख्य वादियों में से एक दास ने राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए गए धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। दास ने अपनी शिकायत में फैजाबाद के सब-रजिस्ट्रार एस.बी. सिंह को आरोपी बनाया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “उप-पंजीयक के कार्यालय को इस बात की जानकारी नहीं है कि नजूल जमीन दो बार बेची गई- यह कैसे संभव है? महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने 676 वर्ग मीटर के इस भूखंड को फरवरी में 20 लाख रुपये में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण को बेच दिया था। दीप नारायण ने मई में इसे ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दिया। डीएम सर्कल रेट के अनुसार, इस जमीन का मूल्य लगभग 35 लाख रुपये है।”

उन्होंने गोसाईगंज (अयोध्या) के भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी और ट्रस्टी अनिल मिश्रा को भी सौदे में गवाह होने के रूप में नामित किया है।

उन्होंने राय को सचिव पद से हटाने और ट्रस्ट की जिम्मेदारी अयोध्या के संतों को सौंपने की मांग की है।

दास ने कहा, “सरकार को मंदिर निर्माण में शामिल नहीं होना चाहिए।”

इस संबंध में ट्रस्ट के सदस्यों से बात करने की कोशिश की गई, मगर ट्रस्टी इस पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं थे। कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा, “यदि यह नजूल भूमि है, तो पुलिस नहीं, नजूल अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की जानी चाहिए थी। हमने जमीन खरीदी और भुगतान किया, फिर इसमें भ्रष्टाचार कहां से आ गया?”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *