नोएडा से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजे जाने का सिलसिला जारी
गौतमबुद्धनगर, 23 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के लिए शुक्रवार को दादरी और दनकौर से 3 स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए रवाना की गईं, वहीं 2 रेलगाड़ियां मध्यप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनको घर पहुंचाएगी। सभी प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन में बैठने से पहले स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित की गई और प्रवासी श्रमिकों को खाने की व्यवस्था भी की गई।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, “शुक्रवार दोपहर 1 बजे दादरी से 1 ट्रेन मोतिहारी के लिए रवाना हुई। जबकि दूसरी ट्रेन शाम 4 बजे दादरी से छपरा के लिए रवाना हुई। शाम 7 बजे दादरी स्टेशन से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। शुक्रवार देर रात 11 बजे दादरी स्टेशन से छत्तरपुर के लिए ट्रेन रवाना होगी। वहीं दनकौर से भी मध्यप्रदेश के रीवा के लिये ट्रेन रवाना होगी। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे और सभी व्यवस्थाओं पर नजर भी रखी गई।”
जिले में 19 मई से अब तक अलग अलग ट्रेन और बसों द्वारा 52000 यात्रिओं को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया। 20 मई और 21 मई को करीब 12000 यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया गया है।
प्रवासी श्रमिकों को दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बोटैनिकल गार्डन, मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-37, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-62, गौर सिटी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी, थाना फेस-3, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन, घंटाघर, कासना बस स्टैंड, एक्सपोमार्ट, शफराबाद, पुलिस चौकी के सामने ग्राउंड, पीपल वाला गोल चक्कर, बीटा 2 और रोडवेज बस स्टैंड दादरी कुल 12 स्थानों पर बसों की व्यवस्था की गई।