BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 06 जनवरी 2025 01:37 PM
  • 21.56°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी: डीएम
  2. दिल्ली में 185 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान : पीएम मोदी
  3. भाजपा नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को दे रहे हैं गंदी-गंदी गालियां : केजरीवाल
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी समुदाय से की ‘विकसित भारत’ के निर्माण में भागीदार बनने की अपील
  5. सभी को राष्ट्रीय परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  6. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
  7. सीएम आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, कहा- इससे गरीब बच्चों को मदद मिलेगी
  8. पीएम मोदी ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट दिल्ली के लोगों को दी गालियां : अरविंद केजरीवाल
  9. नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं और रहेंगे : जीतन राम मांझी
  10. विरोधियों पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- उन लोगों ने कोई काम नहीं किया
  11. ‘आप-दा’ से कम नहीं दिल्ली सरकार, भाजपा ही करेगी सपने साकार : पीएम मोदी
  12. मुख्यमंत्री आतिशी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को बताया दिल्ली के लोगों के लिए अहम
  13. पीएम मोदी ने ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का किया उद्घाटन, बच्चों से की मुलाकात
  14. दिल्ली में पोस्टर वार, ‘आप’ ने पूछा दूल्हा कौन? भाजपा ने दिया जवाब
  15. उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगी ‘समान नागरिक संहिता’ : सीएम धामी

एलजी की आतिशी को चिट्ठी, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री ने आपको अस्थायी सीएम कहा, ये मेरा अपमान

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 31 दिसंबर 2024, 9:20 AM IST
एलजी की आतिशी को चिट्ठी, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री ने आपको अस्थायी सीएम कहा, ये मेरा अपमान
Read Time:7 Minute, 19 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान को लेकर सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी। इसमें एलजी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आतिशी को एक अस्थायी काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा है।

एलजी सक्सेना ने कहा कि मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था।

वीके सक्सेना ने सोमवार को सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखकर कहा, ”सर्वप्रथम मैं आपको आगामी नववर्ष 2025 के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। मेरी कामना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें और प्रगति के पथ पर अग्रसर हों। आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थी और तब से अब तक की अवधि में, मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा। जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे, वहीं आपने अनेक विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया। परंतु, कुछ दिन पूर्व आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना, मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था। अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है।”

उन्होंने लिखा, ”यह सर्वविदित है कि आपको किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री बनाया गया। पिछले दस सालों में यमुना की बदतर हालत हो या पीने के पानी की भयंकर कमी, कचरे के पहाड़ों का मुद्दा या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़कों और सीवर लाइन की दुर्दशा हो या स्वास्थ्य की चरमराती व्यवस्था, अनधिकृत कॉलोनियों में सुविधाओं का घोर अभाव हो या झुग्गी बस्तियों में नारकीय जीवन, एक मुख्यमंत्री द्वारा, जिसको अस्थायी और काम चलाऊ घोषित किया जा चुका हो, तीन-चार महीने में कुछ भी कर पाना कितना संभव है, यह सभी जानते हैं। इन क्षेत्रों में अपनी विफलताओं को आपके नेता ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया है, परंतु मुख्यमंत्री के रूप में अब इन सभी क्षेत्रों में विफलताओं की ज़िम्मेदारी आपकी ही मानी जाएंगी। जिस प्रकार से केजरीवाल द्वारा, आपकी उपस्थिति में, अनधिकृत रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं संबंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इससे मुख्यमंत्री के पद तथा मंत्री परिषद की गरिमा भी धूमिल हुई है।”

एलजी सक्सेना ने पत्र में आगे लिखा है, ”हाल ही में, दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा प्रेस में जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अस्तित्वहीन योजनाओं हेतु पंजीकरण कराए जाने के संबंध में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। यह घटना अभूतपूर्व है और आपके लिए निश्चय ही असहज करने वाला रहा होगा। हालांकि, मैं उन विभागीय अधिकारियों की सराहना भी करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनहित में भ्रामक योजनाओं और उनके पंजीकरण के संबंध में सही तथ्यों को जनता के सामने पेश किया। इसी प्रकार केजरीवाल बिना किसी आधार या तथ्य के, आपके खिलाफ परिवहन विभाग तथा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर आपको जेल भेजने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं। यह असत्य तो है ही, ऐसे बयानों से यह भी इंगित होता है कि आपको अपने ही अधीन काम करने वाले विभागों के क्रियाकलापों की कोई खबर नहीं है। बल्कि आज तो अखबार के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वयं आपको लिखकर सूचित किया है कि न तो उनके अथवा सतर्कता विभाग की तरफ से ऐसी कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही कभी ऐसा करने की बात हुई।”

उन्होंने, केजरीवाल के बयानों को पूरी तरह से नकारते हुए उन्हें तथ्य विहीन और भ्रामक बताया है। उपराज्यपाल होने के नाते में इस स्तर के पब्लिक डिस्कोर्स से चिंतित हूं और साथ ही, मेरी सरकार की पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को, अस्थायी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने के संभाषण से आहत हूं। मैं आपके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मेरा यह पत्र आपको व्यक्तिगत तौर पर लिखा गया है, परन्तु आने वाले समय में इसे वर्तमान के परिपेक्ष्य को रेखांकित और रिकॉर्ड करता हुआ दस्तावेज़ माना जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *