BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 08:06 PM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
  2. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पद से हटाए गए, संवैधानिक न्यायालय ने महाभियोग को मंजूरी दी
  3. वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन की मुहर पर जगदंबिका पाल बोले, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है’
  4. मनोज कुमार के निधन से दुखी, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया
  6. वक्फ संशोधन बिल जनविरोधी, असर बिहार जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा : कपिल सिब्बल
  7. नहीं रहे अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन
  8. किसान का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता : जगदीप धनखड़
  9. वक्फ संशोधन विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
  10. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक: मुसलमानों को डराने का काम आप कर रहे हैं, हम नहीं – रिजिजू
  11. दिग्विजय सिंह को मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि हर जगह उन्हें मैं ही दिखाई पड़ता हूं : अमित शाह
  12. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी
  13. आईपीएल 2025 : वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया
  14. ‘संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं’, राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी
  15. वक्फ संशोधन विधेयक को राजनीतिक फायदे के लिए हथियार बनाया जा रहा है : खड़गे

जम्मू : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी का पता लगाएगी अंतर-मंत्रालयी टीम, प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी आज

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 जनवरी 2025, 9:17 PM IST
जम्मू : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी का पता लगाएगी अंतर-मंत्रालयी टीम, प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी आज
Read Time:3 Minute, 55 Second

बीएनटी न्यूज़

जम्मू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर गठित विशेषज्ञों की अंतर-मंत्रालयी टीम रविवार को राजौरी जिले के बुधल गांव का दौरा करने के लिए यहां पहुंचेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी से पिछले छह सप्ताह में हुई तीन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था। यह कदम इस क्षेत्र में हुई संदिग्ध मौतों की गहन जांच करने और इसके कारणों का पता लगाने के लिए उठाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि टीम बुधल गांव जाएगी, जहां अपने क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ हैं। इस अंतर-मंत्रालयी टीम को जम्मू-कश्मीर के फोरेंसिक साइंस, पशुपालन और खाद्य सुरक्षा विभाग मदद करेंगे।

राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बुधल गांव के तीन परिवारों के बच्चों सहित सोलह लोगों की 8 दिसंबर से एक बीमारी के कारण मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस बीमारी में तेज बुखार आता है, जो समय के साथ और बिगड़ जाता है। मरीज बेहोश होता है और फिर उसकी मौत हो जाती है।

देश की सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशालाओं से विश्लेषण किए गए नमूनों से पता चला है कि इन मौतों के लिए कोई वायरस या बैक्टीरिया जिम्मेदार नहीं है। नमूनों में विषाक्त पदार्थ पाए गए हैं।

राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए.एस. भाटिया की अध्यक्षता में स्थानीय डॉक्टरों की एक टीम ने स्थानीय लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए शनिवार को बुधल गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

भाटिया ने कहा कि विषाक्त पदार्थों से मस्तिष्क को नुकसान हो सकता है, जो तुरंत इलाज न किए जाने पर अपरिवर्तनीय हो सकता है।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज विषाक्त पदार्थों के कारण अपरिवर्तनीय मस्तिष्क क्षति होने के बाद अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बारे में उपस्थित डॉक्टर ज्यादा कुछ नहीं कर सके।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजौरी जिले की पुलिस से इन मौतों के आपराधिक पहलू की जांच करने को कहा है, क्योंकि गांव में सिर्फ तीन परिवार ही इन दुर्भाग्यपूर्ण मौतों से पीड़ित हैं। सात सदस्यों वाले एक परिवार ने अपने पांच सदस्यों को इस रहस्यमय बीमारी से खो दिया। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बुधल और आस-पास के गांवों के 3,500 निवासियों की जांच करने के बाद प्रभावित परिवारों को अलग कर दिया गया है।

राजौरी पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *