BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 10:58 PM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  2. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  3. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  4. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  5. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  6. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  7. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  8. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  9. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  10. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला
  11. भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  12. अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
  13. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  14. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  15. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’

‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्‍मीर के किसानों ने पीएम मोदी का जताया आभार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 फ़रवरी 2025, 11:29 PM IST
‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्‍मीर के किसानों ने पीएम मोदी का जताया आभार
Read Time:3 Minute, 42 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत की 19वीं किस्त जारी की गई। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज अपने किसान भाई-बहनों के लिए पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिला। मुझे बहुत संतोष है कि यह योजना देशभर के हमारे छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है।”

पीएम द्वारा ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 19वीं किस्त जारी होने से पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है।

इन राज्यों के किसानों ने ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

बीएनटी न्यूज़ ने पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ किसानों से बात की। पंजाब के किसान सुखबीर सिंह ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ किसानों के लिए बेहद जरूरी है। आज पीएम मोदी ने योजना की 19वीं की किस्त जारी की है। इन पैसों से हम लोग खाद और बीज की खरीदारी कर लेते हैं।

विक्रमजीत सिंह ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ से फायदा तो हो रहा है। मैं पीएम मोदी से गुजारिश करता हूं कि वह राशि को बढ़ाकर 5 हजार कर दें। जिससे हम किसानों को और ज्यादा राहत मिले।

मध्यप्रदेश के किसान कृष्ण पटेल ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत मुझे साल में तीन किस्तों में 2 हजार रुपये की राशि मिलती है। इन पैसों से मुझे काफी राहत मिल रही है। देवराज पटेल ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे उन्हें खाद, बीज और अन्य छोटे-छोटे खर्चों का प्रबंधन करने में मदद मिलती है।

जम्मू कश्मीर की रहने वाली शकीला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में 19वीं किस्त जमा कर दी है। हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं। इस पहल से किसानों को भी बहुत लाभ हो रहा है। हम लोग पहले घर में रहते थे। लेकिन, पीएम मोदी ने इस योजना के तहत हमें बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया है।

मोहम्मद इरफान ने कहा कि पहले की सरकारों में कुछ नहीं मिलता था। अब पीएम मोदी की योजना से साल में तीन बार राशि मिल रही है। इससे हम खाद और बीज खरीदते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी की अन्य योजनाओं के बारे में पता चल रहा है और हम लाभान्वित हो रहे रहैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *