BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 18 मार्च 2025 05:29 PM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने महाकुंभ को बताया महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मोड़, नदी उत्सवों को बढ़ावा देने की अपील
  2. मौलाना महमूद मदनी के कुर्बानी की जरूरत वाले बयान पर भाजपा सांसद बृजलाल भड़के
  3. महाराष्ट्र : नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस की नजर, पुलिस को सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
  4. नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसा, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
  5. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया महाकुंभ का पवित्र जल, अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने प्रधानमंत्री को भेंट की ‘तुलसी माला’
  6. “लाडो लक्ष्मी योजना” से मिलेंगे हर माह 2100 रुपये, महिलाओं ने पीएम मोदी-सीएम नायब सैनी को कहा, ‘थैक्यू’
  7. नागपुर के महल क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल
  8. आरएसएस का लिटरेचर पढ़ें पीएम मोदी, फिर दें बयान : राशिद अल्वी
  9. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ओबीसी समुदाय के लिए 42 फीसदी आरक्षण की घोषणा की
  10. हरियाणा सरकार के बजट को भूपेंद्र हुड्डा ने ‘आंकड़ों का खेल’ बताया, अनिल विज ने की सराहना
  11. ‘इस्लामी आतंकवाद’ को बढ़ावा देने वाली विचारधारा को हराने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध : तुलसी गबार्ड
  12. वक्फ के नाम पर भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : शहजाद पूनावाला
  13. पीएम मोदी-लक्सन बैठक : न्यूजीलैंड में खालिस्तानी और भारत विरोधी तत्वों का उठा मुद्दा
  14. पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, क्या रुकने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध ?
  15. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया साझा

पीएम मोदी-लक्सन बैठक : न्यूजीलैंड में खालिस्तानी और भारत विरोधी तत्वों का उठा मुद्दा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 मार्च 2025, 6:56 PM IST
पीएम मोदी-लक्सन बैठक : न्यूजीलैंड में खालिस्तानी और भारत विरोधी तत्वों का उठा मुद्दा
Read Time:3 Minute, 54 Second

बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को न्यूजीलैंड के सामने उसकी धरती पर सक्रिय कट्टरपंथी और चरमपंथी खालिस्तानी समूहों का मुद्दा उठाया, जो देश में राजनयिकों और बड़े भारतीय समुदाय के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।

यह मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की उपस्थिति में हैदराबाद हाउस में दोनों पक्षों के बीच हुई चर्चा के दौरान उठा। लक्सन इस समय भारत दौरे पर हैं।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया को बताया, “निश्चित रूप से, यह मुद्दा उठा। हम अपने मित्रों को उनके देशों में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों और आतंकवाद को महिमामंडित करने, हमारे राजनयिकों, हमारी संसद या भारत में हमारे कार्यक्रमों पर हमले की धमकी देने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं के गलत इस्तेमाल के बारे में भी सचेत करते हैं। न्यूजीलैंड की सरकार ने अतीत में भी हमारी चिंताओं को ध्यान में रखा है। आज भी हमें यही प्रतिक्रिया मिली।”

भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त वक्तव्य में दोनों प्रधानमंत्रियों की तरफ से बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताए जाने का उल्लेख किया गया।

इसमें कहा गया, “दोनों नेताओं ने न्यूजीलैंड में छात्रों सहित भारतीय समुदाय, भारत में न्यूजीलैंड के लोगों और भारत आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर सहमति जताई।” उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की ‘पूर्ण निंदा’ दोहराई।

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने सभी देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल, निरंतर, और ठोस कार्रवाई करने की तत्काल जरुरत पर बल दिया।”

दोनों नेताओँ ने आतंकवाद के फंडिंग नेटवर्क, सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने, आतंकवाद के बुनियादी और ऑनलाइन ढांचे को नष्ट करने, आतंकवाद के अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने की अपील की।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय तंत्रों के माध्यम से आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।

प्रतिबंधित अमेरिका स्थित कट्टरपंथी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई देशों में अपने अलगाववादी एजेंडे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। यह एक तथाकथित ‘जनमत संग्रह’ आयोजित कर रहा है जिसमें एक स्वतंत्र सिख देश की मांग की जा रही है।

पिछले साल, एसएफजे ने न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड और उसके आसपास ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *