
बीएनटी न्यूज़
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इसके बाद सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अगर कोई एक चीज है जिस पर मैं पूरे दिल और आत्मा से विश्वास करती हूं, तो वह यह है कि ‘बंगाल की पहचान बनी हुई एकता और भाईचारे की भावना कभी कम नहीं होगी, चाहे कुछ लोग हमें बांटने की कितनी भी कोशिशें क्यों न करें।’ इस संदेश के साथ, मुझे अपने जैन भाइयों और बहनों के साथ विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाने का सौभाग्य मिला। यह गर्व की बात है कि भगवान महावीर ने ध्यान और आध्यात्मिक खोज में बंगाल में समय बिताया। बर्धमान शहर का नाम भगवान के एक अन्य पूजनीय नाम ‘वर्धमान’ से लिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनकी शिक्षाएं हमारे मार्ग को प्रकाशित करती रहें। हम एकजुट रहें, उदाहरण पेश करें और करुणा, सद्भाव और एकजुटता का यह संदेश पूरी दुनिया में फैलाएं।”
बता दें कि बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने जैन समुदाय द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राज्य में एकता बनाए रखने की वकालत की।
सीएम ममता ने अपने संबोधन में कहा था, “हम बंगाल में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे। हमारी सरकार धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने देगी। मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं, मगर भरोसा रखें बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा। बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलेगी। आपको जियो और जीने दो का संदेश देना चाहिए। बंगाल में रहने वालों को सुरक्षा देना हमारा काम है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अगर कोई आपको राजनीतिक रूप से इकट्ठा होने के लिए उकसाता है, तो कृपया ऐसा न करें। कृपया याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। अगर हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं।”