BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 15 जनवरी 2025 12:01 PM
  • 12.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. महाकुंभ 2025 : मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
  2. दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा-कांग्रेस को झटका, पूर्व पार्षद समेत कई कद्दावर नेता ‘आप’ में शामिल
  3. ‘साफ करो दिल्ली’, चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी किया राहुल का कैंपेन वीडियो
  4. भारत के बारे में गलतबयानी पर जुकरबर्ग को तलब करेगी संसदीय कमेटी, निशिकांत दुबे बोले- मांगनी पड़ेगी माफी
  5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी, ‘आतंक को शह देना बंद करे पाकिस्तान’
  6. यूपी : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार
  7. भाजपा पैसे से दिल्लीवालों के वोट खरीदना चाहती है : अरविंद केजरीवाल
  8. पीएम मोदी ने भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह में लिया भाग, मिशन मौसम का किया शुभारंभ
  9. हमनें दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं: वीरेंद्र सचदेवा
  10. महाकुंभ : मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब अमृत स्नान शुरू
  11. आज राहुल गांधी ने दी मुझे बहुत गालियां, मेरी लड़ाई देश बचाने की : अरविंद केजरीवाल
  12. पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी करते हैं झूठे वादे : राहुल गांधी
  13. महाकुंभ : आस्था के महापर्व में उमड़ा जनसैलाब, आम से लेकर खास लोग भी दिखे खुश
  14. चुनाव आयोग से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘अवध ओझा कर पाएंगे नॉमिनेशन’
  15. मकर संक्रांति से पहले गंगासागर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, हार्ट अटैक से तीन की मौत

महाकुंभ : आस्था के महापर्व में उमड़ा जनसैलाब, आम से लेकर खास लोग भी दिखे खुश

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 14 जनवरी 2025, 9:02 AM IST
महाकुंभ : आस्था के महापर्व में उमड़ा जनसैलाब, आम से लेकर खास लोग भी दिखे खुश
Read Time:4 Minute, 21 Second

बीएनटी न्यूज़

महाकुंभ नगर। आस्था के महापर्व महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को प्रयागराज में हो गई। पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए। पूरे मेला क्षेत्र में तैनात 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार भी मेला क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूटी से इलाके का दौरा किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार स्कूटी पर पीछे बैठे हुए हैं। इस दौरान वह मेला क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लेते हैं।

महाकुंभ के मौके पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है और महाकुंभ नगर की धरती श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई है। ऐसे में तैयारियों का जायजा और समीक्षा करने के लिए भी अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सीएम के सलाहकार का स्कूटी पर सवार होकर मेला क्षेत्र में जाना भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसी वजह से सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मेला क्षेत्र का जायजा करते दिखे।

महाकुंभ के पहले दिन अमृत स्नान पर 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुंभ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर सोमवार को 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद।”

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ का आरंभ हो गया है। महाकुंभ में 30 पांटून पुल से गुजर कर संगम और गंगा, यमुना के पावन तटों पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान महाकुंभ क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं, पीएसी, जल पुलिस और घुड़सवार पुलिस भी श्रद्धालुओं की आस्था में तन-मन से सहयोग कर रही है।

समूचे महाकुंभ क्षेत्र पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरों से नजर रखी जा रही है। हर स्नान घाट पर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *