BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 11:10 PM
  • 10.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पूर्वांचलियों के अपमान पर सियासी घमासान, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल
  2. ‘आप’ का ऐलान, आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए सरकार देगी फंड
  3. दिल्ली के 23 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल 12वीं के छात्र ने भेजे थे
  4. महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे में देरी के कारण मिली हार-विजय वडेट्टीवार
  5. दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का सबसे ज्यादा योगदान: प्रमोद तिवारी
  6. महाकुंभ 2025 : दो हजार किलोमीटर की अनोखी यात्रा पर बुलेट से निकलीं महंत
  7. सत्ता जाने के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं केजरीवाल : वीरेंद्र सचदेवा
  8. पूरे उत्तर भारत में बि‍छी कोहरे की चादर, आम जनजीवन प्रभावित
  9. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
  10. दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया घना कोहरा, ट्रेनों – उड़ानों पर पड़ा असर
  11. भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
  12. लॉस एंजिल्स में जंगल की आग का कहर, राष्ट्रपति बाइडेन की टीम तय करेगी अगला कदम
  13. हरियाणा में भाजपा सरकार साबित हुई विफल, निगम चुनाव हम सिंबल पर लड़ेंगे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  14. झारखंड : ‘मईया सम्मान योजना’ का पैसा नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
  15. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल का बयान, ‘कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र की हो जाएगी हत्या’

महाकुंभ में 25 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का संकल्प, 40 वर्षों से जारी है इस संस्था का भंडारा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 31 दिसंबर 2024, 2:35 PM IST
महाकुंभ में 25 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का संकल्प, 40 वर्षों से जारी है इस संस्था का भंडारा
Read Time:4 Minute, 35 Second

बीएनटी न्यूज़

महाकुंभ नगर । धर्म और आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में होने जा रहा है। लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया से इस आयोजन में भाग लेने के लिए संगम तट पर आएंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ में स्नान के साथ-साथ दान का भी विशेष महत्व है, खासकर अन्नदान का। इस बार महाकुंभ के मौके पर कई संस्थाएं पुण्य कमाने के लिए यहां आकर भंडारों का आयोजन करेंगी। इनमें से एक प्रमुख संस्था है ओम नमः शिवाय, जो महाकुंभ से पहले ही भंडारे का आयोजन शुरू कर चुकी है।

महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए साधु-संतों और विभिन्न संस्थाओं के कैंपों में भोजन का इंतजाम किया जाता है। इन आयोजनों में बड़े-बड़े किचन बनाए जाते हैं, जिनमें हजारों लोग काम करते हैं। ओम नमः शिवाय संस्था के किचन में चौबीसों घंटे दर्जनों रसोइये खाना पकाते हैं और प्रसाद वितरण में सैकड़ों लोग लगे होते हैं। यहां के विशाल बर्तनों को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है।

भंडारे की व्यवस्था देखने वाले दीपक सिंह ने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि यह भंडारा पिछले 40 वर्षों से चल रहा है। इस महाकुंभ में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का संकल्प लिया गया है। यह भंडारा मेले की शुरुआत से ही चल रहा है। हर प्रकार की आपदा में यह भंडारा हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहता है। लॉकडाउन के दौरान भी इस भंडारे ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। महाकुंभ से लेकर माघ मेले में जितने भी श्रद्धालु आते हैं, हम उन्हें भोजन उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने आगे कहा, अभी तक मेला शुरू भी नहीं हुआ है और हम लोग पिछले 20 दिनों से लोगों को भोजन खिला रहे हैं और आगे भी खिलाते रहेंगे। पिछले 20 दिनों से हमारा यह भंडारा 24 घंटे चल रहा है। यहां पर हजारों लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। हमारे पास 700 से 800 स्टाफ हैं, जो सात से आठ जगहों पर इस भंडारे की व्यवस्था करेंगे। हमारे पास भंडारे को तैयार करने के लिए हर प्रकार की मशीनें लगी हुई हैं। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे किसी भी काम में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग सभी व्यवस्था खुद ही करते हैं। हम खाना बनाते समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हैं। शुद्धता का विशेष ध्यान रखने के बाद ही हम लोग खाना बनाते हैं। हमारे गुरु का स्पष्ट निर्देश है कि हम 25 लाख लोगों को इस बार महाकुंभ में भोजन खिलाएं।

इस महाकुंभ में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं को भोजन देने का संकल्प लिया गया है। वह बताते हैं कि मेले के शुरू होने से पहले ही यह भंडारा रोजाना हजारों लोगों को भोजन प्रदान करता है। इस किचन में बड़ी-बड़ी कढ़ाई, मशीनें और विशेष सेटअप लगाए गए हैं, जिनमें रोटियां, आटा, सब्जियां तैयार की जाती हैं। यहां पर शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है।

भंडारे की व्यवस्था करने में लगी एक सेविका रजनी अग्रवाल ने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में बताया, “मैं अयोध्या से आई हूं। हमें ऐसा आनंद कभी नहीं मिल सकता है। हम अपने गुरु के सानिध्य में यह कार्य सेवाभाव से करते हैं। इस सेवा से हमें आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *