BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 04 जनवरी 2025 01:09 PM
  • 17.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. छात्रों की मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे अनशन : प्रशांत किशोर
  2. हम प्रदर्शन के लिए दंड नहीं सीखते, लाठी चलाने से व्यक्ति में आती है वीरता : मोहन भागवत
  3. आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई हुई है : अरविंद केजरीवाल
  4. भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति की ‘मजबूत अभिव्यक्ति’ है मालदीव : विदेश मंत्री जयशंकर
  5. भारत के युवाओं का ‘एकलव्य’ जैसा अंगूठा काट रही भाजपा : राहुल गांधी
  6. मैं शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि देशवासियों को मिले पक्का घर : पीएम मोदी
  7. मनु भाकर, गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को ‘खेल रत्न’, 32 खिलाड़ी बनेंगे ‘अर्जुन’
  8. बांग्लादेश: अदालत ने पुजारी चिन्मय की जमानत याचिका खारिज की
  9. घाटी में आतंक को खत्म करने के बाद जो खोया है उसे लेंगे वापस : गृह मंत्री अमित शाह
  10. नोटिस का जवाब हमने दे दिया, गांधी मैदान में बैठना हमारा अधिकार : प्रशांत किशोर
  11. प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
  12. पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को जारी किया नोटिस, गांधी मैदान खाली कर गर्दनीबाग जाने का आदेश
  13. पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में गरीबों को सौंपेंगे फ्लैट की चाबि‍यां, जानिए लाभार्थियों को कितना करना पड़ेगा योगदान
  14. केंद्र सरकार डब्ल्यूपीआई में करेगी बदलाव, बनाया वर्किंग ग्रुप
  15. प्रधानमंत्री का अजमेर दरगाह में चादर भेजना हिंदू-मुस्लिम करने वाले लोगों को संदेश : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

मैड्रिड, बर्लिन के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेलों में शामिल होगा उत्तर प्रदेश : जयवीर सिंह

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 29 दिसंबर 2024, 8:34 PM IST
मैड्रिड, बर्लिन के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेलों में शामिल होगा उत्तर प्रदेश : जयवीर सिंह
Read Time:3 Minute, 54 Second

बीएनटी न्यूज़

लखनऊ। राज्य की पर्यटन संपदा और सामर्थ्य को विश्व समुदाय के समक्ष प्रदर्शित कर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 24 से 28 जनवरी और जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 4 से 6 मार्च 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग मेले में शामिल होगा।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में स्थित 12 टूरिज्म सर्किट, ओडीओपी, हस्तशिल्प एवं अन्य विशेषताओं का वैश्विक मंच पर प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार किए जाने की रणनीति बनाई गई है। इसके अलावा प्रदेश का गौरवशाली इतिहास समृद्ध विरासत और विशेषताओं की विदेशी पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मेले में भाग लेने का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को राज्य की ओर आकर्षित करना है उत्तर प्रदेश विदेशी पर्यटकों के मामले में भी पूरे देश में पहले स्थान पर स्थापित हो।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में यह भी बताया जायेगा कि अब नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है जहां सुरक्षा के साथ रेल, वायु, वाटर-वे तथा एक्सप्रेसवे की बेहतर कनेक्टिविटी भी है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन 40 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाएगा। यहां 12 टूरिज्म सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों के अलावा हस्तकला, विभिन्न कलाकृतियों और ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, वीवीआईपी लाउंज, इंटरएक्टिव सेल्फी जोन और डिजिटल माध्यम (जैसे- स्क्रीन, मोबाइल ऐप और ब्रोशर) के जरिए दर्शकों से जुड़ने का प्रबंध होगा। इस आयोजन में टूर ऑपरेटरों और अन्य हितधारकों के साथ बिजनेस-टू-बिजनेस और बिजनेस-टू-कंज्यूमर इंटरैक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि इन आयोजनों में उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों और विषयों को वैश्विक मंच पर लाया जाएगा, जिनमें महाकुंभ-2025, बौद्ध सर्किट, ईको-पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन और वेलनेस पर्यटन की बढ़ती संभावनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की भूमि उत्तर प्रदेश और महाकुंभ-2025 जैसे आकर्षक स्लोगन के माध्यम से दर्शकों का ध्यान खींचा जाएगा। साथ ही, प्रचार सामग्रियां, पर्यटन से जुड़ी फिल्में और उत्तर प्रदेश के पर्यटन मानचित्र वितरित किए जाएंगे। इन आयोजनों का विशेष ध्यान बौद्ध सर्किट, राज्य के सांस्कृतिक उत्सवों और विरासत स्थलों को बढ़ावा देने पर रहेगा। पर्यटन विभाग ने पेशेवर एजेंसियों से अत्याधुनिक प्रदर्शनी स्पेस डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *