BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 26 मई 2025 09:13 AM
  • 29.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : रेखा गुप्ता
  2. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
  3. एनडीए सम्मेलन : प्रधानमंत्री मोदी ने सुशासन पर ‘अद्भुत’ विचार-विमर्श की सराहना की
  4. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति की समीक्षा, उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर सीडीएस
  5. हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी : जेपी नड्डा
  6. पटना : लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, बिहार की राजनीति गरमाई
  7. मुख्यमंत्री परिषद बैठक : सीएम साय ने बताया कैसे बस्तर बना संस्कृति और विकास का केंद्र
  8. शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने न्यूयॉर्क में आतंकवाद से लड़ने के भारतीय संकल्प को दोहराया
  9. ‘हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है…’, बड़े भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव
  10. पीएम मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक, सीएम धामी ने उत्तराखंड में लागू यूसीसी पर दिया प्रस्तुतिकरण
  11. बिहार : लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, कहा- परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी
  12. ‘फर्जी डिग्री’ पर नौकरी कर रहे झारखंड में 4,000 से ज्यादा सहायक शिक्षक होंगे बर्खास्त !
  13. जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अगले तीन वर्षों में जर्मनी से होगा आगे
  14. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा, कहा- देश में बनी चीजों को प्राथमिकता दें
  15. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है : पीएम मोदी

हमारे खिलाड़ी, हमारे देश के गौरव हैं : सीएम आतिशी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 03 जनवरी 2025, 7:13 AM IST
हमारे खिलाड़ी, हमारे देश के गौरव हैं : सीएम आतिशी
Read Time:6 Minute, 49 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने 2024 के ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले दिल्ली के 5 खिलाड़ियों और एक कोच को ‘नकद प्रोत्साहन योजना’ के तहत सम्मानित किया। मुख्यमंत्री आतिशी ने खिलाड़ी शरद कुमार को 2 करोड़ रुपए, अमन को 1 करोड़ रुपए, शरद कुमार के कोच सजल कुमार राय, तूलिका मान और विकास सिंह को 10-10 लाख रुपए और अमोज जैकब को 5 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। सरकार की तरफ से इन खिलाड़ियों को 3.35 करोड़ रुपए वितरित किए गए।

इस अवसर पर सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में ‘आप’ की सरकार ने दिल्ली के अंदर नए और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश की है। मुझे कई बार लगता है कि हमारे खिलाड़ी जो दिन-रात मेहनत करते हैं, अपने टारगेट को पाने के लिए लगे रहते हैं, प्रतियोगिताओं में जाते हैं। कई बार उन्हें भी यह अंदाजा नहीं होता होगा कि जब वह ओलंपिक या किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के उस लेवल तक पहुंचते हैं, तो इस देश के करोड़ों लोग उन्हें कितनी उम्मीद से देख रहे होते हैं।

उन्होंने कहा कि देश के ऐसे करोड़ों लोग हैं, जो लगातार हमारे सभी एथलीट्स के गेम से जुड़े रहते हैं। जब भी कोई भारतीय खिलाड़ी मेडल लेकर आता है, पोडियम पर उसे मेडल पहनाया जाता है और भारत का तिरंगा ऊपर उठता है, तो वह ऐसा पल होता है, जब पूरा देश एक होता है। उस वक्त देश में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होता, जिसकी आंखें न भर आई हों। इस देश को साथ लाने और दिल से जोड़ने के लिए जो भूमिका खिलाड़ी निभाते हैं, शायद कोई और नहीं निभा सकता।

सीएम आतिशी ने कहा कि जब हम ओलंपिक या एशियन गेम्स में अपने खिलाड़ियों को मेडल लाते हुए देखते हैं तो बहुत गर्व होता है। लेकिन, वहीं मन में एक टीस भी रह जाती है कि भारत इतना बड़ा देश है। हमारे यहां इतने टैलेंटेड खिलाड़ी और युवा हैं, इतना टैलेंट होने के बावजूद ऐसा क्यों है कि कई सारे ऐसे देश जो भारत से बहुत छोटे हैं, फिर भी हमसे बहुत ज्यादा मेडल लेकर जाते हैं। खिलाड़ियों की बातचीत में कई बार ये बात निकलकर सामने आती है कि इसमें गलती खिलाड़ियों की नहीं है, बल्कि कमी हमारी सरकारों की रही है, जो हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि बच्चों और खिलाड़ियों में प्रतिभा का होना तो बहुत जरूरी है। लेकिन, स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग अपने आप में बहुत महंगी चीज भी होती है। चाहे वो खेल का सामान हो, ट्रेनिंग हो या डाइट हो। मुझे लगता है कि बहुत कम उम्र में अगर हमारे खिलाड़ियों के परिवार वाले उन्हें सपोर्ट नहीं करते तो बहुत टैलेंट होने के बावजूद भी वह आगे नहीं बढ़ पाते। पिछले 10 साल में हमने दिल्ली सरकार में पूरी कोशिश की है कि हम नए खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें। दिल्ली में दो साल पहले स्पोर्ट्स स्कूल की शुरुआत हुई है और ओलंपिक के 10 खेलों में हमारे इन बच्चों को ट्रेन किया जा रहा है।

सीएम आतिशी ने सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को एक बार स्पोर्ट्स स्कूल आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आपको मौका मिले तो हमारे इस स्कूल में आइएगा। आपको इन बच्चों को प्रशिक्षित होते हुए देखकर गर्व महसूस होगा कि इतनी कम उम्र से ये बच्चे इतनी शानदार ट्रेनिंग ले रहे हैं। हमारे बच्चे खूब मेहनत कर रहे हैं। हमारे बच्चे कुछ सालों बाद भारत का तिरंगा ओलंपिक में लहराएंगे। हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए हमने ‘प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम’ की शुरुआत की थी, ताकि 17 साल की उम्र तक के खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जाए। 2018 में जब यह स्कीम शुरू हुई थी तब से लेकर आज तक हमने 1,400 से ज्यादा खिलाड़ियों को इस स्कीम के तहत सपोर्ट किया है। इन खिलाड़ियों को 31 करोड़ रुपए से ज्यादा की सहायता दी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि जो खिलाड़ी स्कूल से पास आउट हो गए हैं और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक ‘मिशन एक्सीलेंस’ की शुरुआत की गई थी, जिसमें हमारे एथलीट्स को 16 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है। इसके तहत 2018 से लेकर आज तक 394 खिलाड़ियों को सपोर्ट किया गया है और इन पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए हैं। दिल्ली में एक बहुत बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। हमारे दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के छात्रों से न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश की उम्मीदें टिकी हुई हैं कि आप भारत की मेडल टैली को ट्रिपल डिजिट्स में लेकर जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *