
बीएनटी न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में हैं। इस विषय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को बीएनटी न्यूज़ से कहा कि प्रदेश की समस्याओं को लेकर 18 दिसंबर को हम विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “प्रदेश में बढ़ रही खाद की किल्लत, बिजली, पानी, धान के केंद्र और किसानों के मुद्दे को लेकर हम विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं। सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर रही है, जिससे उपभोक्ता परेशान होंगे। झांसी के अस्पताल में कई बच्चे जलकर मर गए, प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अभी तक स्वेटर और मोजे की सुविधाएं तक नहीं मिली। पूरे प्रदेश में बाहरी कंपनियों को लगाया जा रहा है। राज्य में दंगे, फर्जी एनकाउंटर कराए जा रहे हैं। पूरी कानून व्यवस्था जीरो है। इन सभी विषयों को लेकर 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। 11 बजे पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बलिया से लेकर गाजियाबाद और बहराइच से लेकर झांसी तक सड़क पर उतरेगा।”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के हाथरस जाने पर भाजपा के इस आरोप कि चार साल बाद उनको हाथरस याद आया, इस विषय पर अजय राय ने कहा, “वो पहले भी हाथरस गए थे। वो चार साल पहले भी गए थे और वहां के पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को दोबारा बुलाया, इसलिए वो फिर गए। वो यह देखने गए हैं कि यूपी सरकार ने उनसे जो वादा किया था, उसको पूरा किया कि नहीं। जहां तक मेरी जानकारी है, यूपी सरकार ने उनको किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “राहुल गांधी का स्वभाव है कि वो जहां ऐसी घटनाओं में जाते हैं, उसका फॉलोअप भी लेते हैं। वो मोची, नाई के यहां गए, तो उन्होंने जो वादा किया था, वो पूरा हुआ कि नहीं।”