
चुनावी घमासान : शाम 5 बजे तक यूपी में 57.58 फीसदी, पंजाब में 63.44 फीसदी मतदान
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| चुनाव आयोग ने कहा कि रविवार शाम पांच बजे तक तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 57.58 प्रतिशत और पंजाब में 63.44 प्रतिशत विधानसभा चुनाव हुए। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। शाम पांच बजे तक ललितपुर जिले में सबसे अधिक 67.37 प्रतिशत, एटा में 63 प्रतिशत और महोबा में 62.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
कानपुर नगर जिले में शाम पांच बजे तक सबसे कम 50.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
अन्य जिलों में शाम 5 बजे तक औरैया में 57.42 प्रतिशत, इटावा में 58.33 प्रतिशत, फरु खाबाद में 54.55 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 57.35 प्रतिशत, हमरीपुर में 57.89 प्रतिशत, हाथरस में 58.95 प्रतिशत, जालुआन में 53.87 प्रतिशत, झांसी में 57.52 प्रतिशत, कन्नौज में 60.20 फीसदी, कानपुर देहात में 58.50 फीसदी, कासगंज में 59.18 फीसदी और मैनपुरी में 60.82 फीसदी मतदान हुआ।
117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। अमृतसर जिले में 57.74 फीसदी, बरनाला में 68.03 फीसदी, बठिंडा में 69.37 फीसदी, फरीदकोट में 66.54 फीसदी, फतेहगढ़ साहिब में 67.56 फीसदी, फाजिल्का में 70.70 फीसदी, फिरोजपुर में 66.26 फीसदी, गुरदासपुर में 64.59 फीसदी, होशियारपुर में 62.91 फीसदी, जालंधर में 58.47 फीसदी, कपूरथला में 62.46 प्रतिशत, लुधियाना में 58.22 प्रतिशत, मनसा में 73.45 प्रतिशत, मोगा में 59.87 प्रतिशत, मलेरकोटला में 72.84 प्रतिशत, पटियाला में 65.89 प्रतिशत, रूपनगर में 66.31 प्रतिशत, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 53.10 प्रतिशत, संगरूर में 70.43 प्रतिशत, शहीद भगत सिंह नगर में 64.03 प्रतिशत, श्री मुक्तसर साहिब में 72.01, तरनतारन में 60.47 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुआ।