
मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)| गिरफ्तारी के चार वर्ष बाद स्टार टीवी के सीईओ और पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को गुरुवार को बांबे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पीटर, शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी है। अभियोजन पक्ष की ओर से याचिका पर, कोर्ट ने छह हफ्तों के लिए मुखर्जी को जमानत प्रदान की।
मुखर्जी (64) को 19 नवंबर 2015 को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी, उनके पहले पति संजीव खन्ना और चालक श्यामवर राय के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के कुछ घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।
तीनों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में महाराष्ट्र सरकार ने जांच को सीबीआई को सौंप दिया।