
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत
श्रीनगर, 22 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले के पंजगाम के पास हेड कांस्टेबल मुहम्मद हुसैन डार ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय हुई, जब पुलिसकर्मी इलाके में अपनी ड्यूटी कर रहा था।