BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 08:09 AM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : प्रसिद्ध-राशिद की गेंदबाजी ने केकेआर को 159 पर रोका, गुजरात टाइटंस की 39 रनों से जीत
  2. दिल्ली एमसीडी चुनाव : आप ने मेयर चुनाव से बनाई दूरी, कांग्रेस ने लगाया भागने का आरोप
  3. चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
  4. पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
  5. पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
  6. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  7. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  8. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  9. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  10. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  11. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  12. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  13. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  14. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  15. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला

बिना अनुमति के फार्म हाउस पर चल रही थी पार्टी, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 जून 2023, 6:51 PM IST
बिना अनुमति के फार्म हाउस पर चल रही थी पार्टी, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
Read Time:3 Minute, 44 Second

बिना अनुमति के फार्म हाउस पर चल रही थी पार्टी, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे इलाके में बने फार्म हाउस में बिना परमिशन पार्टी का आयोजन किया गया था। वहां पर जमकर शराब छलक रही थी साथ ही साथ डीजे भी काफी तेज आवाज में बज रहा था। इसका वीडियो जब सामने आया तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए फार्म हाउस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पार्टी में रात दस बजे के बाद डीजे बज रहा था। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई थी।

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे इलाके में बने फार्म हाउस में बिना परमिशन पार्टी का आयोजन किया गया था। वहां पर जमकर शराब छलक रही थी साथ ही साथ डीजे भी काफी तेज आवाज में बज रहा था। इसका वीडियो जब सामने आया तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए फार्म हाउस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पार्टी में रात दस बजे के बाद डीजे बज रहा था। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई थी।

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें अफ्रीकी मूल की एक महिला स्वीमिंग पूल के किनारे तेज संगीत पर डांस कर रही है। महिला के हाथ में एक गिलास है। साथ ही मेज पर रखे गिलास में भी शराब जैसा पदार्थ मिला हुआ दिख रहा है।

इस संबंध में जो ट्वीट किया गया था, उसमें एक पंपलेट भी है, जिसमें एक पार्टी का जिक्र है। पंपलेट में दिए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस द्वारा बात की गई तो पता चला कि यह पार्टी ड्रीमलैंड फार्म हाउस सेक्टर-135 में आयोजित की गई थी। इसके मालिक मुनेंद्र चौहान उर्फ मिंटू निवासी छपरौली ने यह पार्टी 25 जून की रात को आयोजित की थी। इस पार्टी के लिए अनुमति नहीं ली गई थी।

नियमों का उल्लंघन करके यहां पर डीजे बजाया गया था, जो सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। पार्टी के लिए बार लाइसेंस भी नहीं लिया गया था। इस पार्टी में विदेशी मूल के भी कई लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक मुनेंद्र चौहान उर्फ मिंटू के खिलाफ धारा 188, 268, 291 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पार्टी से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी।

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जिस भी फार्म हाउस में बिना अनुमति के पार्टी आयोजित होगी, उनके संचालकों और मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे फार्म हाउस को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर ऐसी पार्टी आयोजित होती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *