BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 25 मई 2025 06:30 PM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिहार : लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, कहा- परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी
  2. ‘फर्जी डिग्री’ पर नौकरी कर रहे झारखंड में 4,000 से ज्यादा सहायक शिक्षक होंगे बर्खास्त !
  3. जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अगले तीन वर्षों में जर्मनी से होगा आगे
  4. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा, कहा- देश में बनी चीजों को प्राथमिकता दें
  5. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है : पीएम मोदी
  6. बैजयंत पांडा के नेतृत्व में बहरीन पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात
  7. गुजरात, केरल और बंगाल समेत चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 23 जून को आएंगे नतीजे
  8. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
  9. थरूर के नेतृत्व में सांसदों की टीम ने आतंकवाद विरोधी ‘शांति मिशन’ शुरू किया
  10. बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
  11. आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
  12. अमेरिका ने यमन में संदिग्ध अलकायदा ठिकाने पर ड्रोन से किया हमला, कम से कम छह लोग मारे गए
  13. अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं : संजय झा
  14. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा, जापान हमारे साथ : सलमान खुर्शीद
  15. जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति से कराया अवगत

विदेश में बसे हैं तो यूं रखें मां-बाप को दिल के करीब

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 01 फ़रवरी 2020, 1:24 PM IST
विदेश में बसे हैं तो यूं रखें मां-बाप को दिल के करीब
Read Time:3 Minute, 11 Second

मां दुनिया का सबसे प्यारा और अनमोल रिश्ता है। मां के साथ-साथ पिता भी खास अहमियत रखते हैं। मगर कहीं न कहीं बच्चे खुद को मां के ज्यादा करीब समझते हैं। मां को अगर भगवान का दर्जा भी दे दिया जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा। मगर आज बदलते लाइफस्टाइल के चलते बच्चे अपने कामकाज में इतने बिजी हो गए हैं कि मां-बाप के लिए उनके पास ज्यादा वक्त नहीं होता।

एक शायर ने मां के लिए खूब लिखा है … ‘एक मुद्दत से नहीं सोई मेरी मां, मैंने एक बार कहा था मुझे डर लग रहा है’।

एक मां ही है जो सुबह से लेकर रात सोने तक हमारी हर ख्वाहिश का ख्याल रखती है। यहां तक कि यदि हम कभी बीमार भी पड़ जाएं तो रात को उठ-उठकर हमारा ध्यान रखती है। पिता भी हमारे लिए उतने ही चिंतित होते हैं, मगर फर्क बस इतना है कि वह देखने में ऊपर से सख्त मगर दिल से बहुत ही नर्म स्वभाव के होते हैं। 

मां-बाप की डांट का न माने बुरा

अक्सर बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप की डांट उन्हें बेइज्जती महसूस होने लगती है। मगर आप चाहें जितने मर्जी बड़े हो जाएं, मां-बाप हमेशा आपको आपकी भलाई के लिए ही डांटते हैं। ऐसे में कभी भी उनकी डांट का आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।

विदेश में रहने वाले बच्चे यूं रहें मां-बाप के करीब

आजकल ज्यादातर युवा विदेश में सैटल होना पसंद करते हैं। मां-बाप बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें खुद से दूर भेज तो देते हैं, मगर कहीं न कहीं खुद अकेलेपन का शिकार बन जाते हैं। मगर आज के Technical युग के चलते आप बहुत आसानी से मां-बाप के करीब रह सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

– काम पर जाते वक्त या फिर वापिस आते वक्त फोन पर मां-बाप से जरुर बात करें। ऐसा करने से मां-बाप का अकेलापन काफी हद तक दूर होगा।
– उनके जन्म दिन या फिर किसी खास मौके पर उन्हें तोहफा जरुर भिजवाएं।
– रात को सोने से पहले एक बार उनसे बात जरुर करें, इससे वो जरुर चैन की नींद ले पाएंगे।
– अपनी कमाई का कुछ हिस्सा उन्हें जरुर भेजें, ऐसा करने से उन्हें अपनी परवरिश पर गर्व महसूस होगा।

यूं तो मां-बाप के बलिदानों को हम लफ्जों में बयान नहीं कर पाएंगे। मगर फिर भी आप उनकी छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखकर उनका शुक्रिया अदा जरुर कर सकते हैं। ऐसा करने से मां-बाप की उम्र और बढ़ जाती है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *