BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 25 मई 2025 04:40 PM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिहार : लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, कहा- परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी
  2. ‘फर्जी डिग्री’ पर नौकरी कर रहे झारखंड में 4,000 से ज्यादा सहायक शिक्षक होंगे बर्खास्त !
  3. जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अगले तीन वर्षों में जर्मनी से होगा आगे
  4. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा, कहा- देश में बनी चीजों को प्राथमिकता दें
  5. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है : पीएम मोदी
  6. बैजयंत पांडा के नेतृत्व में बहरीन पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात
  7. गुजरात, केरल और बंगाल समेत चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 23 जून को आएंगे नतीजे
  8. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
  9. थरूर के नेतृत्व में सांसदों की टीम ने आतंकवाद विरोधी ‘शांति मिशन’ शुरू किया
  10. बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
  11. आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
  12. अमेरिका ने यमन में संदिग्ध अलकायदा ठिकाने पर ड्रोन से किया हमला, कम से कम छह लोग मारे गए
  13. अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं : संजय झा
  14. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा, जापान हमारे साथ : सलमान खुर्शीद
  15. जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति से कराया अवगत

प्यार में रुठना-मनाना भी है जरुरी! पार्टनर से जरुर शेयर करें दिल की बात

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 01 फ़रवरी 2020, 1:20 PM IST
प्यार में रुठना-मनाना भी है जरुरी! पार्टनर से जरुर शेयर करें दिल की बात
Read Time:3 Minute, 56 Second

कुछ पार्टनर्स आपस में होने वाले झगड़ों को लेकर काफी उदास रहते हैं। कभी कभार उन्हें लगने लगता है कि शायद मेरा पार्टनर मुझ से प्यार नहीं करता या फिर उसकी जिंदगी में कोई और है। ऐसी कुछ बातों के चलते कई बार नादानी में आकर हम अपने रिश्ते तोड़ बैठते हैं। मगर हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक बात सामने आई है कि जिन पार्टनर्स में झगड़े होते हैं, उनका आपस में प्यार भी बहुत होता है। स्टडी में बात सामने आई है कि ये छोटे-छोटे झगड़े ही हैं जो आपके रिश्ते में मिठास आर प्यार भरा एहसास बनाए रखते हैं… आइए जानते हैं और क्या कहती है स्टडी…

जरुरी हैं लड़ाई -झगड़े: रिसर्च

शोध में बात सामने आई है कि जो पार्टनर्स आपस में झगड़ते हैं, उनमें न झगड़ा करने वाले पार्टनर्स के मुकाबले 10 गुना प्यार अधिक होता है। वे एक दूसरे की जरुरतों का ख्याल अन्य पार्टनर्स के मुकाबले ज्यादा रखते हैं। जो पार्टनर्स अपने दिल की बात अपने तक ही रखते हैं वह केवल समझौते की जिंदगी बिता रहे होते हैं, प्यार से ज्यादा उनमें समझौता ज्यादा दिखाई देता है।

क्यों होते हैं कपल्स में लड़ाई-झगड़ें, जानिए क्या कहती है रिसर्च…

बातें शेयर न करना

झगड़ों की सबसे बड़ी वजह एक दूसरे को इग्नोर करना और अपनी भावनाओं को व्यक्त न करना है। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे समय तक चले तो एक दूसरे के साथ अपनी बात जरुर शेयर करें। 

एक दूसरे पर ब्लेम लगाना

रिश्ते में खट्टास तभी आती है जब हम एक दूसरे की अच्छाईयों से ज्यादा एक दूसरे की गलतियां देखने लगते हैं। कई बार हम दुखी होने पर असल बात शेयर करने की बजाय उस बात का गुस्सा निकालने लग जाते है, जिस वजह से रिश्ते में प्रॉबल्मस और ज्यादा बढ़ने लगती हैं।

कुछ बुरी आदतें

कई बार हमारी कुछ बुरी आदतें हमारे रिश्ते में दर्रार का कारण बनती हैं। जैसे कि कुछ मर्दों की आदत होती है नहाने के बाद वह अपना टॉवल कपड़े या फिर घर आने के बाद जूते इधर-उधर रख देते हैं। अगर आपकी वाइफ वर्किंग है तो उसके लिए घर और ऑफिस दोनों संभालने की अलग-अलग जिम्मेदारी है। कोशिश करें अपने छोटे-छोटे काम खुद करके अपने पार्टनर का साथ दें, ताकि उसे किसी भी तरह की शिकायत का मौका न मिले। ये छोटी-छोटी मदद भी आपके रिश्ते को अलग मुकाम पर पहुंचाती हैं।

सच्चा प्यार लेता है वक्त

कई बार हम जल्दबाजी में आकर रिश्ता तोड़ बैठते हैं, क्योंकि हमें लगने लगता है शायद यह रिश्ता और नहीं चल पाएगा। मगर हर रिश्ते को बनने में समय लगता है, उसे निभाने में कोशिशें करनी पड़ती हैं। आपको कुछ देर खुद को खुशियों से ज्यादा पार्टनर की खुशियों का ध्यान रखकर जीवन से कुछ समझौते करने की जरुरत होती है।

तो ये थी प्यार में होने वाले खट्टे-मीठे लड़ाई-झगड़ों की वजह और इनसे बचने के कुछ आसान और आपके लिए फायदेमंद उपाय।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *