बीएनटी न्यूज, नई दिल्ली। दुनिया में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर हर कोई चिंतित है, लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ बढ़ती कार्बनडाइऑक्साइड चिंता का विषय है तो शायद आप गलत हैं। एक हालिया शोध में सामने आया है कि अगर पृथ्वी पर ऑक्सीजन का स्तर लगातार बढ़ता रहता तो दुनिया करीब चालीस करोड़ साल पहले खत्म हो गई होती। इस शोध में कहा गया है कि जैव विविधता और लगातार हुआ जलवायु परिवर्तन संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी रहा। अगर यह संतुलन बिगड़ता और धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती रहती, तो दुनिया चालीस से पैंतालीस लाख साल पहले विस्फोट में नष्ट हो जाती।
यूएस की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रफेसर कोल एडवर्ड ने कहा, ऑक्सीजन न सिर्फ जैव विविधता में सहयोग करती है, बल्कि जलवायु से जुड़े बाकी कारकों के उत्पादन में भी सहयोगी है। यह दोनों ही पक्ष स्वतंत्र हैं। शोध में सामने आए पक्ष से साफ हुआ है कि यदि ऑक्सीजन का उपभोग न किया गया होता और यह लगातार बढ़ती रहती तो यह पर्यावरण के लिए घातक हो सकता था। इससे पृथ्वी के खत्म होने के आसार भी बढ़ जाते।