BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 24 मई 2025 05:12 AM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत कभी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा : विदेश मंत्री
  2. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज
  3. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  4. पाकिस्तान इंसानियत में विश्वास नहीं करता, उसने आतंकवाद को अपना मॉडल बनाया : प्रियंका चतुर्वेदी
  5. ‘जाति जनगणना को लेकर निडर होकर जनता के बीच जाएं’, खड़गे की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील
  6. निशिकांत दुबे कांग्रेस को दोषी ठहरा रहे, लेकिन 1991 का समझौता चंद्रशेखर सरकार के दौर में हुआ: तारिक अनवर
  7. छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, स्कीम आज से लागू
  8. संजय राउत ने राहुल गांधी के सवाल को बताया जनता की आवाज, बोले- पाकिस्तान पर नहीं कर सकते भरोसा
  9. निशिकांत दुबे की पोस्ट को सुप्रिया श्रीनेत ने बताया ‘फर्रे’, बोलीं- इससे जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता
  10. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सैन्य शक्ति का प्रतीक: अमित शाह
  11. पूर्वोत्तर राज्य बन रहे भारत का डिजिटल गेटवे: पीएम नरेंद्र मोदी
  12. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा सांसद की समझ पर उठाया सवाल
  13. ‘कांग्रेस ने सरेंडर किया’, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की केंद्र से मांग 1991 समझौते की जांच कराई जाए
  14. पीएम मोदी के रहते दूसरे गठबंधन में नहीं जा सकता: चिराग पासवान
  15. तिब्बत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.2

नीति आयोग ने इनोवेशन को बढ़ावा देने वालों को किया सम्मानित

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 नवंबर 2024, 11:57 PM IST
नीति आयोग ने इनोवेशन को बढ़ावा देने वालों को किया सम्मानित
Read Time:4 Minute, 26 Second

बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। देश में नवाचार को बढ़ावा देने की भारत सरकार की पहल अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत चुने गए 15 इन्नोवेटर्स को मंगलवार को नीति आयोग ने एक-एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। यह सम्मान कम्युनिटी इनोवेटर फेलोशिप नाम से दिया गया। इस स्कीम के तहत पहले 100 लोगों को चिह्नित किया गया था। अंत में 15 लोगों को चयनित किया गया।

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाली उमा शर्मा ने बताया कि मैं पॉलीमर कंज्यूमर्स नाम के प्रोजेक्ट में काम करती हूं। हमारे देश में पॉल्यूशन की गंभीर समस्‍या है। हमारे प्रोजेक्ट के तहत प्लास्टिक को रिसाइकल करने के लिए बहुत सारी प्रक्रियाएं चल रही हैं। प्लास्टिक हमारे शरीर के लिए और हमारे वातावरण के लिए काफी खतरनाक होता है। हम एक ऐसी मशीन पर काम कर रहे हैं, जो सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली है। वह सोलर पावर मशीन है।

उन्होंने आगे कहा, “हम जो सामान प्रोड्यूस कर रहे हैं, वह काफी इको फ्रेंडली है। हम सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ को भी साथ लेकर चल रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले एक व्यक्ति बताते हैं, “मैं मेरठ में स्थित मेरठ फाउंडेशन से जुड़ा हुआ हूं और छह सालों से प्रॉब्लम-ओरिएंटेड रिसर्च पर काम कर रहा हूं। इसमें हम छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करते हैं और कुछ प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं। एक प्रोडक्ट को हम ‘वाशटेम’ नाम से लॉन्च कर रहे हैं। यह नीति आयोग के तहत एक प्रोजेक्ट है। हमारा विचार यह है कि आमतौर पर लोग रॉकेट साइंस जैसी जटिल चीज़ों में फंस जाते हैं, जो बहुत अधिक निवेश की मांग करती हैं और अंत में परिणाम तक नहीं पहुंच पाते। वे सिर्फ विचारों तक ही सीमित रहते हैं। इसलिए हम सोचते हैं कि पहले हम अपनी खुद की समस्याओं पर ध्यान दें, जो हमारे परिवार, दोस्तों, और सामान्य लोगों के साथ हो रही हैं।”

उन्होंने कहा, “एक आम समस्या, जो हम सभी को दिखती है, वह है कि मेट्रो सिटी में होटल्स और अस्पतालों में तो डिस्पेंसर मिल जाते हैं, जिनमें हाथ धोने के लिए लिक्विड सोप होता है। लेकिन अगर हम बाहर स्ट्रीट फूड खा रहे हैं या कहीं बाहर गए हैं, तो हमें उस स्थिति में हाथ धोने का कोई अच्छा उपाय नहीं मिलता। खासकर अगर हाथों पर तेल या गंदगी लगी हो, तो सामान्य पानी से वो पूरी तरह से साफ नहीं होते। इसके लिए हमें किसी डिटर्जेंट जैसे समाधान की जरूरत थी। हमने देखा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, और हर जगह इस समस्या का सामना लोग करते हैं। इसलिए, हमें एक ऐसा समाधान चाहिए था, जिसे लोग अपने साथ हर वक्त ले जा सके, जैसे मोबाइल फोन। इस विचार से

‘वाशटेम’ नाम का प्रोडक्ट जन्म लिया। यह एक खास कंटेनर में डिस्क की तरह होता है, जो पानी में डालने पर घुलकर हाथ धोने के लिए तैयार हो जाता है, जैसे कि कोई टैबलेट।”

उन्होंने कहा, “इस प्रोडक्ट की तकनीक पूरी तरह नई है, इसमें पेटेंट डिजाइन और कैमरा भी शामिल हैं। हमारा प्रोडक्ट जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *