
वैज्ञानिकों ने डीएनए की मदद से बनाया निएंडरथाल का परिवार
करीब 54000 साल पहले निएंडरथाल मानव का यह परिवार साइबेरिया की एक गुफा में रहता था. बुधवार को नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट निएंडरथाल समुदाय के सामाजिक जीवन के बारे में है. यह रिपोर्ट डीएनए सीक्वेंसिंग का इस्तेमाल कर बनाई गई है. रिपोर्ट बताती है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में गुफा से ज्यादा बाहर जाती थीं.
पुरानी पुरातात्विक खोजों ने दिखाया है कि निएंडरथाल मानव जितना सोचा गया था उससे कहीं ज्यादा उन्नत और कुशल था. वे लोग मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करते थे और उनके हथियार और गहने काफी बेहतर थे. हालांकि उनके परिवार की संरचना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. यह भी नहीं पता था कि उनका समुदाय कैसे विकसित हुआ.
2010 में पहले निएंडरथाल जीनोम की सीक्वेंसिंग स्वांते पेबो ने तैयार की. पेबो को इस साल चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. उनकी खोज ने हजारों साल पहले लुप्त हो चुके इंसान के पूर्वजों के बारे में खोज करने का एक नया तरीका दिया है.
रिसर्चरों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने दक्षिणी साइबेरिया के चागरिस्काया और ओकलादनिकोव की गुफाओं में मिले निएंडराथल जीवाश्मों पर फोकस किया है. जगह जगह फैले हड्डियों के टुकड़े पृथ्वी की एक ही परत में मिले थे. इससे पता चलता है कि निएंडरथाल एक ही समय में रहे थे.