BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 12:33 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
  2. संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
  3. युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
  4. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
  5. देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
  6. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  7. पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
  8. 1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार
  9. ‘महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा’, स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य
  10. ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत
  11. ‘एस-400, ब्रह्मोस बेस पूरी तरह सुरक्षित; पाकिस्तान को भारी नुकसान’, भारतीय सेना ने खोली दुश्मन के झूठ की पोल
  12. युद्ध विराम के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
  13. भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
  14. भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका
  15. राजस्थान : जोधपुर में अगले आदेश तक बाजार बंद, बीकानेर का पीबीएम अस्पताल कर रहा अलर्ट मोड पर काम

केएलएफ मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल का वर्चुअल आयोजन 11-12 सितंबर को

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 06 सितंबर 2021, 1:47 PM IST
केएलएफ मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल का वर्चुअल आयोजन 11-12 सितंबर को
Read Time:4 Minute, 37 Second

केएलएफ मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल का वर्चुअल आयोजन 11-12 सितंबर को

नई दिल्ली, 6 (सितंबर)। देश के प्रतिष्ठित साहित्य संगठन कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल (केएलएफ) के तत्वाधान में 11-12 सितंबर, 2021 को द्विदिवसीय केएलएफ मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की घोषणा केएलएफ के संस्थापक निदेशक रश्मि रंजन परिदा ने की। रश्मि रंजन ने कहा कि कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल विगत कई वर्षो से अपने आयोजनों में भारतीय भाषा कि समृद्धि के लिए काम किया है। देश एवं देश के बहार से भी विभिन्न भाषाओं के लेखकों को इस आयजनों में सादर आमंत्रित कर भाषा-साहित्य की परिधि और उसकी समृद्धि को बढ़ाया है, साथ ही विश्व-बंधुत्व कि दिशा में एक मजबूत प्रयास किया है। इसमें शुरू से ही लेखकों, रंगकर्मियों, कला से संबंधित व्यक्तियों की सहभागिता रही है। यह आयोजन सदैव अपनी सार्थकता सिद्ध करती रही है। केएलएफ मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल भी इसी इसी प्रयास का परिणाम है। रश्मि रंजन ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन वैश्विक महामारी के कारण वर्चुअल माध्यम से होगा। अगले वर्ष से इसका आयोजन मधुबनी में करने की योजना है।

केएलएफ मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल के संयोजक डॉ. कृष्ण मोहन ठाकुर ने कहा कि मैथिली भाषा साहित्य के इस विराट आयोजन में भारत-नेपाल सहित विश्व के कई देशों में निवास कर रहे मैथिली लेखकों की सहमति और सहभागिता से यह आयोजन अपने में एक अनूठा कार्य सिद्ध होगा। इसके लोग भाषा-साहित्य के उन्नयन के लिए सक्रिय होंगे। फलत: भारतीय भाषाओं में और अधिक मजबूती आएगी। इस आयोजन में कुल दस साहित्यिक सत्रों में सौ से अधिक संख्या में लेखकों की सहभागिता अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि मैथिली एक समृद्ध भाषा है। वर्तमान में भी इसमें छह पढ़ी के लेखक अपना लेखन कार्य कर रहे हैं। इन लेखकों को एक साथ लेकर एक साहित्य महोत्सव का रूप देना निश्चय ही प्रशंसनीय प्रयास है।

कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल के सह-निदेशक आशुतोष कुमार ठाकुर ने कहा कि कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल ने अपने प्रमुख आयोजनों में भारत के क्षेत्रीय भाषाओं को भी स्थान दिया है। हाल ही में कंधमाल लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन सफलतापूर्वक किया है। केएलएफ का हमेशा से धेय्य रहा है कि भारतीय भाषाओं में क्षेत्रीय भाषाओं की भी हिस्सेदारी हो और इसमें भी विकास हो। ऐसे साहित्यिक आयोजनों से समाज और देश सहित सभ्यता और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है।

आशुतोष ने कहा कि यह उनका सपना है कि मैथिली भाषा का विराट साहित्य का अनुवाद अन्य भाषाओं में भी हो, बड़े प्रकाशक इस साहित्य की अंतध्र्वनि को समझें। आज पूरे विश्व में मैथिली भाषा भाषी लोग रहते हैं, इसका साहित्यिक बाजार बहुत संभावनाओं से भरा है।

समाज में गुणात्मक विकास का एक समर्थ माध्यम है, साहित्यिक सांस्कृतिक आयोजन। मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल से इस साहित्य से इस साहित्यिक समाज सामाजिक सौहार्द को शक्ति मिलेगी और मैथिली भाषा साहित्य के लेखक और साहित्य प्रेमियों को और भी उत्साह मिलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *