BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 17 मई 2025 01:47 PM
  • 44.44°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  2. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  3. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  4. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  5. ‘कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
  6. पिछले 15 साल से विकास की राह देख रही आजादपुर मंडी, अब सफाई और सुरक्षा पर होगा पुख्ता काम : रेखा गुप्ता
  7. कांग्रेस विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
  10. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
  11. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
  12. पी चिदंबरम बोले ‘इंडी ब्लॉक कमजोर’, तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
  13. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
  14. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
  15. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’

आरसीबी को केकेआर की वापसी से रहना होगा सतर्क (प्रीव्यू)

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 16 मई 2025, 10:56 PM IST
आरसीबी को केकेआर की वापसी से रहना होगा सतर्क (प्रीव्यू)
Read Time:4 Minute, 8 Second

बीएनटी न्यूज़

बेंगलुरु। एक सप्ताह के निलंबन के बाद आईपीएल 2025 शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मैच के साथ वापसी कर रहा है। आरसीबी को क्‍वाल‍िफाई करने के लिए दो ही अंक की दरकार है लेकिन उसे केकेआर की वापसी से सतर्क रहना होगा जिसका इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। जानिए इस मैच से जुड़े अहम आंकड़े:

केकेआर पड़ती है चिन्‍नास्‍वामी में आरसीबी पर भारी

आरसीबी की टीम के अभी तीन मैच बाकी हैं और दो जीत उनको शीर्ष दो में पहुंचा सकती है, जहां वे अधिकतम 22 अंक तक पहुंच सकते हैं। अगर वे दो मैच भी जीतते हैं तब भी वे शीर्ष दो में रहेंगे, जबकि एक जीत के साथ वह शीर्ष चार में पहुंच जाएंगे। अगर वे तीनों ही मैच हार जाते हैं तब भी बेहतर नेट रन रेट की वजह से वह क्‍वाल‍िफाई कर सकते हैं। दूसरी ओर केकेआर अब अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है। इसके बाद उनको क्‍वाल‍िफाई करने के लिए अन्‍य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि केकेआर के लिए अच्‍छी बात इस मैदान में उनका दबदबा है। इस मैदान पर उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ 12 में से आठ मैच जीते हैं। केकेआर ने इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ लगातार छह जीत हासिल की है। हालांकि इनमें से पांच में विराट कोहली के बल्‍ले से अर्धशतक आया है।

स्‍पिन की तगड़ी टीमों के बीच मुकाबला

केकेआर की स्पिन जोड़ी सुनील नारायण और वरुण चकवर्ती ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नारायण ने तो अपनी टीम के लिए आरसीबी के खिलाफ सबसे अधिक 27 विकेट लिए हैं। हालांकि आरसीबी के पास भी क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा हैं। जब ये दोनों टीम पिछली बार आमने-सामने हुई थी तब क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जिताया था।

वेस्‍टइंडीज की इस जोड़ी से कोहली को बचना होगा

कोहली व केकेआर के नारायण और आंद्रे रसेल की जोड़ी का मुकाबला देखने लायक होगा। कोहली क्‍योंकि अच्‍छी लय में हैं तो मध्‍य ओवर में यह मुकाबला रोचक होगा। कोहली ने नारायण के खिलाफ आईपीएल में 17 पारियों में 34 की औसत से 136 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं। जबकि रसेल के खिलाफ उन्‍होंने 14 पारियों में 40.3 की औसत से 121 रन बनाए हैं जबकि तीन बार आउट हुए हैं।

रहाणे बनाम भुवनेश्‍वर और क्रुणाल

अजिंक्‍य रहाणे ने इस सीजन केकेआर के लिए अहम योगदान दिया है। उनको पावरप्‍ले में भुवनेश्‍वर कुमार का सामना करना होगा और मध्‍य ओवरों में क्रुणाल का। दोनों के ही सामने रहाणे का रिकॉर्ड खास नहीं है। भुवनेश्‍वर के खिलाफ उन्‍होंने 18 पारियों में 14.9 की खराब औसत से 104 रन ही बनाए हैं, जबकि सात बार आउट हुए हैं। वहीं क्रुणाल के खिलाफ उन्‍होंने 10 पारियों में 15.3 की खराब औसत से 61 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *