
जयपुर, (आईएएनएस)| नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने भारत में लीग के पहले ड्रिबल-ए-थान से लॉन्च की घोषणा की। यह एक बास्केटबाल चैलेंज इवेंट है, जिसमें छह साल से अधिक आयु के प्रतिभागी एक किलोमीटर के कोर्स पर बास्केटबॉल को ड्रिबल करने की चुनौती का सामना करेंगे। इस इवेंट की शुरूआत 29 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोटर्स काम्पलेक्स में हुई। चंडीगढ़ में इस इवेंट के लिए 4000 प्रतिभागी पहुंचे।
अब यह इवेंट जयपुर पहुंच चुका है, जहां जयपुर के बापूनगर में स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मैदान पर इसका आयोजन होगा। बॉलीवुड अभिनेत्री और एंकर शिबानी दांडेकर इस आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगी और इस दौरान वह फैन्स से ऑन ग्राउंड इंटरैक्ट करेंगी।
इस इवेंट में हिस्सा लेने की कोई फीस नहीं है और इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया। पंजीकरण के लिए एनबीएड्रिबलएथान डॉट कॉम लाग इन किया जा सकता है।
एनबीए इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश सेठी ने कहा,”हमने ड्रिबल-ए-थॉन की शुरूआत मौज-मस्ती के साथ बिल्कुल अंदाज में बास्केटबॉल को प्रोमोट करने के लिए की है। एसे में जबकि भारत में बास्केटबॉल और एनबीए की लोकप्रियता बढ़ रही है, हम फैन्स को इंगेज करने के लिए नए-नए रास्ते निकालने का प्रयास कर रहे हैं।”
ऑन कोर्ट चैलेंज हर शहर से 10 लकी प्रतिभागियों रैंडमली चुनकर एक स्मार्टफोन गिफ्ट में दिया जाएगा। ड्रिबल-ए-थॉन इसके अलावा फैन्स को बास्केबाल एर्केड गेम्स, एनबीए 2के कम्पटीशंस और अन्य रोचक मनोरंजन इवेंट्स की गारंटी देता है।
इस इवेंट के टिपऑफ के तौर पर एनबीए ने एक 16 फुट के बास्केटबॉल का भी अनावरण किया है, जो चंडीगढ़ और जयपुर के अलावा उन सभी शहरों में ले जाई जाएगी, जहां ड्रिबल-ए-थान का आयोजन होगा।
सभी शहरों के प्रतिभागियों को इस
बॉल पर संदेश लिखने का मौका मिलेगा। इन संदेशों के माध्यम से वे इस खेल को
लेकर अपने दिल की बात लिख सकते हैं।