
नई दिल्ली, (आईएएनएस)| भारतीय महिला पहलवान दिव्या काकरान (68 किग्रा) ने जूनियर विश्व चैंपियन जापान की नारुहा मत्सुयूकी को हराकर यहां जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में गुरुवार को प्रवेश कर लिया। दिव्या उन चार महिला पहलवानों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने महिला वर्ग के पहले दिन अपने लिए रजत पदक पक्का कर लिया है। दिव्या के अलावा निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा) और सरिता मोर (59 किग्रा) शामिल हैं।
दिव्या ने सेमीफाइनल के अपने मुकाबले के पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बना ली। लेकिन मत्सुयूकी ने दूसरे राउंड में बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद दिव्या ने बेहतरीन वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली।
सरिता ने कजाकिस्तान की मदीना बेकबेरगेनोवा को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका सामना मंगोलिया की बटसेटेग एटलांटसेग से होगा।
पिंकी ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की मरिना जुयेवा को मात दी। फाइनल में उनका सामना मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा से होगा।