BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 21 जनवरी 2025 07:01 PM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई
  2. डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
  3. पीएम मोदी ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
  4. केजरीवाल पर गुंडों के दम पर वोट हासिल करने का आरोप
  5. दिल्ली चुनाव 2025 : प्रधानमंत्री मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
  6. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
  7. गणतंत्र दिवस पर ‘संविधान के 75 साल’ की झलक, पहली बार प्रलय मिसाइल का भी प्रदर्शन
  8. केजरीवाल को अगर संदेह तो गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मुहैया कराए सुरक्षा : राजीव शुक्ला
  9. दोनों परिवारों की सहमति से हुई शादी, स्कूल में मेधावी छात्रा थीं हिमानी, मां और टीचर ने दी जानकारी
  10. एनसीसी कैडेट पीएम मोदी के विकसित भारत विजन में दें योगदान: राजनाथ सिंह
  11. कोलकाता : अदालत ने ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा
  12. राहुल गांधी की जेपी नड्डा और आतिशी को चिट्ठी, कहा- मरीजों को दिल्ली एम्स में मिले बेहतर सुविधाएं
  13. उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता नियमावली को मंजूरी दी, सीएम धामी बोले- ‘वादा पूरा किया’
  14. राहुल गांधी और लालू यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते, इंडिया ब्लॉक में खटास की बात बेबुनियाद : अभय दुबे
  15. 12 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड “अनब्रेकेबल” को अब तक 37 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, केजरीवाल ने किया धन्यवाद

ऑस्ट्रेलियन ओपन : स्वितोलिना ने छह साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 जनवरी 2025, 12:38 AM IST
ऑस्ट्रेलियन ओपन : स्वितोलिना ने छह साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
Read Time:2 Minute, 44 Second

बीएनटी न्यूज़

मेलबर्न। यूक्रेन की खिलाड़ी और 28वीं सीड एलिना स्वितोलिना ने सोमवार को रोड लेवर एरिना में हुए चौथे राउंड के मुकाबले में वेरोनिका कुदेरमेटोवा को 6-4, 6-1 से हराकर छह साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

पूर्व वर्ल्ड नंबर 3 स्वितोलिना ने इतिहास रचते हुए ग्रैंड स्लैम में 100 मैच जीतने वाली पहली यूक्रेनी खिलाड़ी बनने के बाद यह कारनामा किया है। यह उनके करियर का 12वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल है।

अब क्वार्टरफाइनल में स्वितोलिना का सामना छठी सीड एलिना रिबाकिना और 19वीं सीड मेडिसन कीज के बीच होने वाले चौथे राउंड के विजेता से होगा।

स्वितोलिना के प्रदर्शन पर मां बनने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा है। 2022 में बेटी स्काई के जन्म के बाद यह उनका चौथा ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल है। उन्होंने 2018 और 2019 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

पिछले साल, स्वितोलिना ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन चौथे राउंड में लिंडा नोस्कोवा के खिलाफ पीठ में चोट के कारण केवल तीन गेम के बाद मैच छोड़ना पड़ा। इसके बाद पूरे सीजन में वह शारीरिक समस्याओं से जूझती रहीं और यूएस ओपन के बाद फुट सर्जरी के लिए ब्रेक लिया। यह टूर्नामेंट उनकी सर्जरी के बाद पहला है।

मैच की शुरुआत में स्वितोलिना को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि पूर्व वर्ल्ड नंबर 9 कुदेरमेटोवा ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 4-1 की बढ़त बना ली थी। लेकिन स्वितोलिना ने अपनी लय हासिल करते हुए लगातार पांच गेम जीते और पहला सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में स्वितोलिना ने शानदार वापसी की, 3-1 की बढ़त के साथ मैच पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और 83 मिनट में जीत दर्ज की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *