BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 29 मार्च 2025 05:00 PM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को घर में हराया
  2. ‘गाय हमारी माता है, सबको करना चाहिए सम्मान’: अवधेश प्रसाद
  3. कोलकाता: राहुल गांधी पर दिलीप घोष का तंज, कांग्रेस की सियासत और आरएसएस पर भी बोले
  4. पश्चिम बंगाल की सीएम लंदन के कॉलेज में दे रही थीं भाषण, लगे ‘गो बैक’ के नारे
  5. आईपीएल 2025 : पूरन और मार्श की विस्फोटक पारी ने लखनऊ को दिलाई जीत
  6. पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध जारी, 28 और 31 मार्च को बड़े प्रदर्शन का ऐलान
  7. पंजाब : सीएम भगवंत मान का बाजवा पर हमला, कहा – ‘उनका मानसिक संतुलन सही नहीं’
  8. पंजाब-हरियाणा भाई-भाई, भगत सिंह पर विवाद नहीं होना चाहिए : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  9. बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या की एंट्री के लिए ममता सरकार जिम्मेदार : अमित शाह
  10. नीट-सीयूईटी की तैयारी के लिए दिल्ली सरकार ने फिजिक्सवाला के साथ क‍िया समझाैता
  11. राज्यसभा में गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार नोटिस खारिज
  12. सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए हैं सड़कें, मस्जिदों में अदा करें नमाज : मोहन सिंह बिष्ट
  13. भारत-बांग्लादेश संबंध : पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में क्या कहा?
  14. राहुल गांधी ने आरोप नहीं लगाया, बल्कि सच्चाई बयां की : प्रियंका चतुर्वेदी
  15. राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि किसी भी विपक्षी नेता को बोलने नहीं दिया जाता : प्रमोद तिवारी

ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर 50,000 की जाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 25 मार्च 2025, 1:23 AM IST
ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर 50,000 की जाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Read Time:3 Minute, 10 Second

बीएनटी न्यूज़

ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर स्थित क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30,000 से बढ़ाकर 50,000 की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाया जाएगा और यहां दर्शक क्षमता 50,000 होगी। वर्तमान में इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 है। इस स्टेडियम के विस्तार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से राशि आ रही है।

भारतीय क्रिकेट जगत में ग्वालियर का प्रमुख स्थान है और अब यहां भी अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं। इस बात का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हाल ही में ग्वालियर को इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की सौगात मिली थी। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यहां पहला क्रिकेट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित हुआ था।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की खेल के क्षेत्र में बदलती तस्वीर का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा, “14 साल के सूखे के वातावरण को समाप्त किया गया, अब अनेक मैच ग्वालियर और चंबल में खेले जाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर में छात्राओं से संवाद किया और उन्होंने कहा, “आज छात्राओं से संवाद कर मन प्रसन्न हुआ। शिक्षा ही सशक्तीकरण की कुंजी है। मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सोच थी कि देश बनाना है तो महिलाओं को भी प्रथम पंक्ति में आना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “महाविद्यालय की हर छात्रा में मुझे अपनी आजी अम्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की वही दूरदृष्टि दिखाई दी, एक ऐसे भारत की, जहां शिक्षित और सशक्त महिलाएं प्रगति की राह पर निरंतर अग्रसर हों और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *