
कोलकाता, (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पी.के.बनर्जी की हालत नाजुक है और उन्हें सोमवार को वेंटिलेटर पर रखा गया। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बनर्जी की हालत बेहद गंभीर है। मेडिका सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, “पीके बनर्जी की हालत में अचानक गिरावट देखी गई। उन्हें शाम से वेंटीलेटर पर रखा गया है।”
बयान के मुताबिक, “वह हमारी विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में हैं। न्यूरोसाइंसेस की टीम उनको देख रही है। मेडिका की पूरी टीम बनर्जी के स्वास्थय लाभ के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है। उनके परिवार को नियमित अंतराल पर उनके स्वास्थ की जानकारी दी जा रही है।”
बनर्जी पिछले तकरीबन एक महीने से सीने में इंफेक्शन से जूझ रहे हैं।