
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स क्विजिंग फेस्टिवल बेयरफुट के नौवें संस्करण का आयोजन 21-22 मार्च को नई दिल्ली में होगा। इस आयोजन में देश भर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इस क्विज इवेंट का पहला भाग ‘ग्रेस एंड ग्लोरी’ है, जिसमें महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। इसके बाद ‘सिटियस, एल्टियस और फोर्टियस’ का आयोजन होगा।
क्विज कम्पटीशन के दूसरे दिन फुटबाल क्विज होगा, जिसे ‘एमंग द ठग्स’ नाम दिया गया है।