मेसी ने लेगानेस के खिलाफ 2 गोल किए, टीम टीम कोपा डेल रे टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में बार्सिलोना ने 5-0 से जीता, मेसी के अलावा ग्रिजमैन, लेंग्लेट और अर्थुरो ने गोल किया लियोनल मेसी के बाद बार्सिलोना के लिए जावी हर्नांडेज ने 476 मैच जीते
स्पेनिश फुटबॉल लीग कोपा डेल रे में गुरुवार को बार्सिलोना ने लेगानेस को 5-0 से हरा दिया। टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। इसके साथ ही लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 500 मैच जीत लिए। वे स्पेनिश फुटबॉल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी से पहले बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी जावी हेरनांदेज ने 476 और एंड्रेस इनिएस्टा ने 459 मैच जीते थे।
मैच में पहला गोल एंटोइने ग्रिजमैन ने चौथे मिनट और दूसरा गोल क्लेमेंट लेंग्लेट ने 27वें मिनट में किया। मेसी ने दो गोल 59वें और 89वें मिनट में किए। जबकि एक गोल अर्थुरो मेलो ने 77वें मिनट में किया।
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 71% मैच जीते
मेसी ने बार्सिलोना के लिए अब तक 710 मैच खेले हैं। इनमें 500 (71%) जीते, 131 (18%) ड्रॉ और 79 (11%) हारे हैं। उन्होंने टीम के लिए 621 गोल किए हैं। वे पेले (643 गोल) के बाद किसी क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
मेसी के रहते बार्सिलोना ने सेविला को सबसे ज्यादा 29 बार हराया
मेसी ने बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए 16 अक्टूबर 2004 को पहली जीत हासिल की थी। तब टीम ने स्पेन के ही फुटबॉल क्लब इस्पानयोल को हराया था। अब तक उन्होंने 86 अलग-अलग क्लब के खिलाफ 500 जीत दर्ज की हैं। इनमें बार्सिलोना ने सबसे ज्यादा बार सेविला के खिलाफ 29 मैच जीते।
किसके खिलाफ | मैच जीते |
सेविला | 29 |
एथलेटिको क्लब | 24 |
एटलेटिको मैड्रिड | 24 |
इस्पानयोल | 23 |
रियाल मैड्रिड | 19 |
बार्सिलोना ‘ला लिगा’ में दूसरे नंबर पर
स्पेनिश लीग ‘ला लिगा’ की अंक तालिका में बार्सिलोना 43 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने अब तक 21 में से 13 मैच जीते हैं। 4 हारे और इतने ही मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, लेगानेस 19वें नंबर पर है। उसने अब तक 21 में से सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते हैं। 12 मैच हारे, जबकि 6 ड्रॉ रहे।