बीएनटी न्यूज़
अलवर। राजस्थान के अलवर से सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ किया।
भूपेंद्र यादव ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील है कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए हम लोग अलवर में दो चरणों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। पहले चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में खो-खो, कबड्डी, कुश्ती और बास्केटबॉल का आयोजन कराया जाएगा। फाइनल 7, 8 और 9 फरवरी को अलवर में होगा। खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना हमारा प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज 10 मैदानों में खेल शुरू किए गए हैं जिनमें से तीन में वह स्वयं मौजूद रहे। दूसरे मैदानों में राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और विधायक पहुंचे। कुल 340 टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमे 34 टीमें लड़कियों की हैं। करीब चार हजार बच्चों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराया है। यहां पर जो खिलाड़ी चुने जाएंगे उनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग कराई जाएगी।
भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “खेल से शक्ति, शक्ति से प्रगति। आज अलवर सांसद खेल उत्सव का उद्घाटन बहरोड़ में क्रिकेट मैच के साथ किया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हम ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ के मंत्र के साथ अलवर में युवा खेल प्रतिभाओं को सही मंच और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस दौरान अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मोहित यादव, प्रधान सरोज यादव, नगर परिषद सभापति सीताराम यादव, वी. शक्ति फाउंडेशन से प्रज्ञा यादव, अंजली यादव, बस्तीराम यादव, देशराज खरेरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने सांसद खेल उत्सव के इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लिया और इसका सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया।