
नैरोबी, (आईएएनएस)| केन्या के 800 मीटर के विश्व रिकार्डधारी धावक डेविड रुडिशा धैर्य के साथ अपने तीसरे ओलम्पिक की तैयारियों में व्यस्त होना चाहते हैं। रुडिशा बीते 18 महीनों से अपनी वापसी की तारीखें टाल रहे हैं। उन्हें 2017 में चोट लगी थी और उन्होंने कहा था कि वह जून-2018 में वापसी करेंगे। इसके बाद वह दिसंबर में वापसी करेंगे और इसके बाद वह अगस्त में वापसी की बात कहने लगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पहली बार 30 साल के इस धावक को वापसी की उम्मीद जगी है।
रुडिशा ने सोमवार को कहा, “मुझे हमेशा से चोट रही थी। मैं जब भी अपने आपको आगे ले जाने के लिए मेहनत करता, मुझे दर्द होने लगता।”
ओलम्पिक विजेता को मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। यही समस्या उन्हें विश्व चैम्पियनशिप मास्को में 2013 में हुई थी।
उन्होंने कहा, “मैं इस नजरिए से प्रतियोगिता में नहीं जाना चाहता कि मैं अजेय हूं, कि मैं वैसे ही चीजें कर सकता हूं कि जिस तरह से 2012 सीजन में की थी। नहीं, इस मानसिकता से मैं एक और समस्या को जन्म दे दूंगा। मुझे एक नए खिलाड़ी की तरह आगे बढ़ना होगा।”
उन्होंने कहा, “मेरा शरीर जल्दी शेप में आ रहा है जैसे इसे याद है कि इसे क्या करना है।”