![11वां पद्मश्री श्याम लाल हॉकी टूर्नामेंट :खालसा और श्रीराम कॉलेज ने ड्रॉ खेला, दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना जीती](https://bntonline.in/wp-content/uploads/2025/02/202502113324941.jpg)
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बीच 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। महिला वर्ग के मुकाबले में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने भारती कॉलेज को 4-0 से हराया।
श्याम लाल कॉलेज के मैदान पर पुरुष वर्ग के मैच में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की तरफ से तनुज ने दो और अरबाज़ ने एक गोल किया। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए विपिन नांदल, विभांशु तिवारी और इंदर पाल ने एक-एक गोल किया। विपिन नांदल ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
महिला वर्ग के मैच की विजेता दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना के लिए पलक ने दो, शीतल और सुनीता ने एक एक गोल किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना की पलक ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
श्याम लाल कॉलेज की खेल समिति के संयोजक वी एस जग्गी ने बताया कि पुरुष वर्ग में दस टीमें तथा महिला वर्ग में छह टीमें लीग और नॉकआउट आधार पर खेल रही हैं। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
पिछले वर्ष पुरुष वर्ग में श्याम लाल कॉलेज और महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस की टीम चैंपियन रहीं थी।