
एआईसीएफ का चेन्नई, दिल्ली ऑफिस अल्टरनेट दिन खुलेगा
चेन्नई, 9 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण उसके दिल्ली और चेन्नई के ऑफिस एक दिन छोड़कर खुला करेंगे। एआईसीएफ ने बेशक कोविड को इसका कारण बताया हो लेकिन यह साफ है कि चुनावों के बाद महासंघ में दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु का दबदबा खत्म सा हो गया है और उत्तर भारत की ताकत बढ़ गई है।
महासंघ के अहम पद अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर संजय कूपर, भरत सिंह चौहान और नरेश शर्मा ने जीत हासिल की है। यह सभी उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से आते हैं।
एआईसीएफ के मुताबिक, चेन्नई का ऑफिस जो मुख्यालय भी है, वो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगा जबकि दिल्ली का ऑफिस मंगलवार, गुरुवार और शानिवार को खुलेगा। रविवार के दिन छुट्टी रहेगी।
एआईसीएफ ने कहा है कि यह व्यवस्था अगली नोटिस तक जारी रहेगी।