
भारतीय टीम का हिस्सा होने से मदद मिली : धीरज
गोवा, 19 मई (बीएनटी न्यूज़)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा के युवा गोलकीपर धीरज सिंह ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा होने से उन्हें एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) ग्रुप चरण के मुकाबले में मदद मिली। भारत ने मार्च में ओमान और यूएई के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले खेले थे और धीरज ने कुछ अच्छे बचाव किए थे। गोवा ने अप्रैल में हुए एसीएल मैचों में कतर के अल रहान और यूएई के अल वहादा के खिलाफ मुकाबले खेले थे।
धीरज ने कहा, “आईएसएल के बाद मुझे राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का मौका मिला। इससे मुझे सीनियर टीम के साथ यूएई जाने का अवसर मिला। मेरे लिए गुरप्रीत संधू और अमरिंदर सिंह के साथ ट्रेनिंग लेना बड़ी प्रेरणा थी।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से मेरे मनोबल पर बड़ा प्रभाव पड़ा। हमारे कोच जुआन फर्नाडो भी हमारा मनोबल बढ़ाते हैं। वह हम लोगों से कहते हैं कि मैदान पर उतरकर सामान्य खेल खेलो और हम ऐसा ही करते हैं।”