
कोरोना प्रभाव : रूस ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द
कुआलालम्पुर, 6 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए रूस ओपन तथा इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंटों को रद्द किया गया है। रूस ओपन का आयोजन 20 से 25 जुलाई तक व्लादिवोस्तोक में जबकि इंडोनेशिया मास्टर्स पांच से 10 अक्टूबर तक होना था।
बीडब्ल्यूएफ ने बयान जारी कर कहा, “कोरोना के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।”
बयान में कहा, “यह फैसला रूस के राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ और बैडमिंटन इंडोनेशिया ने बीडब्ल्यूएफ की सहमति के बाद लिया।”