शारजाह में रनों का बचाव करना काफी मुश्किल : श्रेयस अय्यर
शारजाह, 4 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को एक और आईपीएल रिकार्ड टूटने से बच गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 229 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन दो बार की विजेता महज 18 रनों से चूक गई।
अगर कोलकाता यह लक्ष्य हासिल कर लेती तो वो आईपीएल में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल कर लेती।
दिल्ली की तरफ से नाबाद 88 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अय्यर ने माना कि इस मैदान पर रनों को बचाना बेहद मुश्किल है।
अय्यर ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, “यहां रनों का बचाव करना काफी मुश्किल है। शानदार टोटल लेकिन फिर भी काफी मुश्किल हुई। यहां आकर खेलना मजेदार है। मैच जीतना सोने पर सुहागा है। मुझे लगता है कि आज का दिन गेंदबाजों को छोटे मैदान पर लाने के लिए सही था।”
अपनी बल्लेबाजी पर अय्यर ने कहा, “मैं एक बार में एक छक्का मारने के बारे में सोच रहा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं गिफ्टेड खिलाड़ी हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि हार्ड वर्क क्या है, स्मार्ट वर्क क्या है।”
मैच को लेकर उन्होंने कहा, “हम सभी करीबी मुकाबलों की बात करते हैं। यह मैच उनमें से एक था। इस मैच को जीतना संतोषजनक है।”