
फ्रेंच ओपन : मारिया ने स्विएतेक को हराया
पेरिस, 10 जून (बीएनटी न्यूज़)| विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी ग्रीस की मारिया सकारी ने गत विजेता इगा स्विएतेक को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मारिया ने स्विएतेक को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। मारिया का सेमीफाइनल में सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा से होगा।
विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी बारबोरा ने अमेरिका की कोको गौफ को 7-6 (8-6), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मारिया अपने एतिहासिक पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने से अब दो जीत दूर रह गई हैं। अगर वह फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने में सफल होती हैं तो वह शीर्ष-10 में शामिल हो सकती हैं।