
आईपीएल-14 : रोमांचक मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया
मुंबई, 22 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट कर दिया।
चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है।
कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 40 और पैट कमिंस ने 34 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।
चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने चार ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा लुंगी एनगिडी ने तीन और सैम करन ने एक विकेट लिया।